बॉलीवुड: अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ नया पंजाबी सॉन्ग ला रहे दिलजीत दोसांझ
मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी तगड़ी फैन फोलोइंग हैं। वह एक और नया सॉन्ग लेकर आने वाले हैं, जिसका टीजर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
दिलजीत अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए जल्द ही अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ अपना नया गाना 'मोहम्मद अली' लेकर आने वाले हैं। इसका टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
टीजर में दिलजीत और एनएलई चोप्पा धुनों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- 'सरप्राइज'।
यह पहली बार नहीं है कि जब दिलजीत किसी विदेशी हस्ती के साथ सहयोग कर रहे हों। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सिंगर सिया के साथ मिलकर 'हस हस' गाना गाया था। वहीं इस साल की शुरुआत में उन्होंने : हॉलीवुड सिंगर एड शिरन के साथ फेमस ट्रैक लवर गाया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है। वह पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' में भी नजर आएंगे, जो 27 जून 2025 को रिलीज होगी।
बता दें कि 'सरदार' का पहला पार्ट साल 2015 में और दूसरा पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
दिलजीत के लिए 2024 अब तक एक बेहतरीन साल रहा है।
पंजाबी सुपरस्टार ने स्ट्रीमिंग बायोपिक 'अमर सिंह चमकीला' में अपने काम के लिए तारीफें बटोरी। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसके अलावा, उन्होंने करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' में कैमियो किया।
-आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 6:33 PM IST