आपदा: बांग्लादेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 18, आम जनजीवन प्रभावित
ढाका, 24 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी साझा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्रालय के तहत देश के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र की नवीनतम दैनिक आपदा स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, देश के कुल 64 जिलों में से 11 में बाढ़ के कारण लगभग 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ प्रभावित सात जिलों में बाढ़ से 18 लोगों की मौत हो गई है।
भारी मौसमी बारिश और भारतीय सीमाओं के पार पहाड़ियों से पानी बढ़ने के कारण आई बाढ़ से बहुत ज्यादा पानी भर गया है। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण अधिकारी अभी भी कई दक्षिण-पूर्वी और उत्तरी जिलों में आपूर्ति पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इसके अलावा, बाढ़ से उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के बड़े हिस्से में घरों और फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 5:17 PM IST