सुरक्षा: विनय नरवाल के घर पहुंची कुमारी सैलजा, बोलीं- 'पहलगाम हमले को लेकर सवाल बहुत'

सिरसा, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा रविवार को पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल के परिजनों से मिलने पहुंची। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पूरे देश और सुरक्षा बलों को गहरी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने कहा, "यह परिवार बहुत बहादुर और संस्कारी है। दुनिया को इस परिवार से सीख लेनी चाहिए।"
उन्होंने मृतक विनय नरवाल को याद करते हुए कहा कि वह अपने पीछे खुशियों की यादें छोड़ गया। इस घटना से देश को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसमें हमारे सुरक्षा बल और एक समर्पित अधिकारी भी शामिल हैं।
सैलजा ने इस घटना को "नरसंहार जैसा" बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया, वे इंसान नहीं, बल्कि राक्षस हैं। ऐसे लोगों को बयान करने के लिए हमारे पास शब्द भी नहीं हैं।"
सुरक्षा चूक के सवाल पर सैलजा ने राजनीतिक टिप्पणी करने से परहेज किया। उन्होंने कहा, "यह दुख की घड़ी है। अभी इस तरह की बातें करना उचित नहीं। दुनिया ने देखा कि यह घटना कैसे और क्यों हुई। सवाल बहुत हैं, लेकिन यह समय और जगह ऐसी चर्चा के लिए नहीं है।" उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।
हरियाणा सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने के ऐलान पर भी सैलजा ने कोई टिप्पणी नहीं की।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया में सामने आए तथ्यों के अनुसार घटनास्थल पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। यह तथ्य की बात है, इसमें कोई राजनीति नहीं। अब जांच होनी चाहिए कि यह सब कैसे हुआ।
उन्होंने कहा, "हमें ठंडे दिमाग से सोचना होगा कि यह क्यों हुआ और आगे क्या करना है। हमारा देश गंगा-जमुना-सरस्वती की संस्कृति वाला है, जहां हर धर्म और जाति के लोग प्रेम और सद्भाव के साथ रहते हैं।"
उन्होंने देश को आंतरिक और बाहरी खतरों से बचाने की जरूरत पर बल दिया और पीड़ित परिवार के प्रति एकजुटता जताई। सैलजा ने कहा कि देश को इस दुखद घटना से सबक लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 2:43 PM IST