दुर्घटना: उत्तर प्रदेश रायबरेली में सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश  रायबरेली में सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है।

रायबरेली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना इलाके में दो गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दो लोग प्रयागराज के और एक आगरा के रहने वाले हैं। इसमें एक महिला कांस्टेबल घायल हैं। सभी प्रयागराज से आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि महिला कांस्टेबल घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए उच्च अस्पताल में भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दूसरी गाड़ी के बारे में पता कराया जा रहा है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिगना के पास दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। उसे जिला अस्पताल से उच्च स्तरीय इलाज के लिए भेजा गया है। घटना लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे के पास की है। दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हुई है। घायल महिला पुलिस कांस्टेबल पद पर हैं। हाईवे पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से यह घटना हुई। यह लोग लखनऊ जा रहे थे। जिगना गांव के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। सभी को घायल अवस्था में सीएससी जगतपुर पहुंचाया गया, जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जगतपुर पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच कराई जा रही है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story