बॉलीवुड: 'छठी मैया की बिटिया' की शूटिंग के दौरान 46 डिग्री तापमान में नंगे पैर दौड़ी बृंदा दहल

छठी मैया की बिटिया की शूटिंग के दौरान 46 डिग्री तापमान में नंगे पैर दौड़ी बृंदा दहल
टीवी सीरियल 'छठी मैया की बिटिया' में एक्ट्रेस बृंदा दहल वैष्णवी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने शो के लिए स्पेशल सीन्स की शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी सीरियल 'छठी मैया की बिटिया' में एक्ट्रेस बृंदा दहल वैष्णवी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने शो के लिए स्पेशल सीन्स की शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 46 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में कई बार नंगे पैर दौड़ना पड़ा।

बृंदा ने बताया, "मैं लोगों से घुलना-मिलना ज्यादा पसंद करती हूं। मैं जल्दी दोस्त बना लेती हूं, खूब बात करती हूं और अपनी फीलिंग्स को खुलकर जाहिर करती हूं। मेरा किरदार वैष्णवी काफी अलग है। वह शांत लड़की है, अजनबियों के सामने चुप, लेकिन अपनों के साथ ज्यादा खुली हुई है। मुझे अपना किरदार निभाने में मजा आता है, लेकिन कभी-कभी मुझे अपने एक्सप्रेसिव नेचर पर कंट्रोल रखना पड़ता है।''

चुनौतियों के बारे में बात करते हुए, बृंदा ने कहा, "बनारस में 46 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में शूटिंग के दौरान मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मुझे सही शॉट लेने के लिए कई बार नंगे पैर एक जगह से दूसरी जगह भागना पड़ा। बस यही इस किरदार को निभाने का अब तक का सबसे मुश्किल हिस्सा था।"

'छठी मैया की बिटिया' में देवोलीना भट्टाचार्जी, जया भट्टाचार्य, आशीष दीक्षित और सारा खान भी हैं।

यह शो एक पारिवारिक ड्रामा है, जो छठी मैया के प्रति वैष्णवी की भक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है। वैष्णवी (बृंदा) एक अनाथ है जो छठी मैया (देवोलीना) को अपनी मां के रूप में पूजती है।

हाल के एपिसोड में आपने देखा, कार्तिक विक्रम को सिंदूर लगाने से रोकता है और अपने अंगूठे को काटकर खून से सिंदूर लगाता है। परिवार इस शादी से खुश है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है!

'छठी मैया की बिटिया' सन नियो पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2024 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story