Breaking News: आज की बड़ी खबरें 06 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 06 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव
06 मार्च 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 6 March 2025 10:23 PM IST

    पहलवान सुशील धनखड़ अब तिहाड़ जेल से बाहर

    ओलिंपिक मेडलिस्ट रहे पहलवान सुशील धनखड़ अब तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशील कुमार को नियमित जमानत दी थी। इसके दो दिन बाद उन्हें जेल से बाहर लाया गया है।

  • 6 March 2025 10:01 PM IST

    बिहार पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर

    बिहार पहुंचने पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, "इतने सालों बाद यहां आकर मैं बहुत खुश हूं। मैं सभी से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं अगले 5 दिनों तक बिहार में रहूंगा। मैं गया समेत कई जगहों का दौरा करूंगा। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर लौट आया हूं। 

  • 6 March 2025 9:50 PM IST

    महाराष्ट्र के वाशिम में 10वीं की छात्राओं से छेड़छाड़

    महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा तालुका में एक शिक्षक द्वारा दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। यह घटना कारंजा ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुई। गत 3 मार्च को पिंप्री फॉरेस्ट क्षेत्र के एक स्कूल की दो छात्राएं 10वीं की परीक्षा देकर घर लौट रही थीं। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उन्हें शिक्षक गजानन बाजारे की कार से घर जाने के लिए कहा।

  • 6 March 2025 9:42 PM IST

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- जोधपुर एयरपोर्ट के कार्य की शुरुआत पूर्व सरकार के समय में प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार हुई थी और तीव्र गति से यह एयरपोर्ट तैयार होगा। जोधपुर केवल राजस्थान के पटल पर ही नहीं, देश के पटल पर ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर अपना स्थान और इतिहास रखता है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के इतिहास, परंपरा और संस्कृति के आधार पर हमने जोधपुर एयरपोर्ट का जो भव्य रूप हमने डिजाइन किया था, वो भव्य रूप शीघ्र ही लेगा। 

  • 6 March 2025 9:30 PM IST

    हम इस देश के हिंदुओं को जगाने आए हैं - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को बिहार के गोपालगंज पहुंचे। यहां उनकी पांच दिवसीय कथा गुरुवार शाम शुरू हो गई।

  • 6 March 2025 8:12 PM IST

    कोऑपरेटिव को आगे बढ़ाने में युवाओं और महिलाओं की हो अहम भूमिका पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोऑपरेटिव में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बैठक की और इसके साथ ही भारतीय कोऑपरेटिव सेक्टर को बढ़ाने के लिए वैश्विक कोऑपरेटिव संस्थाओं के साथ भागीदारी पर जोर दिया।

  • 6 March 2025 7:53 PM IST

    छोटे शहरों में बीते 3 वर्षों में 34 प्रतिशत बढ़ा महिलाओं का वेतन रिपोर्ट

    भारत के टियर- 2 और टियर-3 शहरों में कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। साथ ही छोटे शहरों में महिलाओं के वेतन में बीते तीन वर्षों में 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में दी गई।

  • 6 March 2025 7:45 PM IST

    मायावती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्र और यूपी सरकार बातें तो बहुत कर रही है, लेकिन जमीन पर कोई भी काम नहीं कर रही है। इनके वादे हवा हवाई हैं। 

  • 6 March 2025 7:19 PM IST

    PoK पर बोले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के PoK वाले बयान पर कहा, "विदेश मंत्री ने कहा है कि वे पाक अधिकृत कश्मीर(PoK) वापस लाएंगे। क्या हमने उन्हें कभी रोका है? लेकिन अगर PoK वापस लाना है तो लाइए। जब आप जम्मू-कश्मीर का मानचित्र देखते हैं तो उसमें हमारा एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है, लेकिन दूसरा हिस्सा चीन के पास भी है, कोई इस बारे में बात क्यों नहीं करता?"

  • 6 March 2025 7:10 PM IST

    हरियाणा में समस्याएं ही समस्याएं- कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में समस्याएं ही समस्याएं हैं। यहां बेरोजगारी और कानून व्यवस्था की समस्या है। आज हरियाणा कर्ज में डूब चुका है। हरियाणा पिछड़ गया है।"

Created On :   6 March 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story