Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 31 March 2025 4:57 PM IST
अमित शाह बार-बार आएंगे बिहार, आरजेडी का होगा सफाया नीरज कुमार
बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह (बब्लू) ने सोमवार को विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा करेंगे, तो तय है कि बिहार से आरजेडी का समूल नाश हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार दौरे पर थे। यहां उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया था।
- 31 March 2025 4:24 PM IST
ग्रेटर नोएडा कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग से मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में एक कूलर निर्माण फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आ गया और मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं।
- 31 March 2025 4:00 PM IST
रामेश्वरम
कोस्ट गार्ड ने रामेश्वरम के पास से ₹80 लाख के ‘समुद्री खीरे’ की अवैध खेप जब्त की
- 31 March 2025 3:56 PM IST
नफरत की राजनीति के बावजूद देश की दो-तिहाई आबादी हिंदू राष्ट्र के पक्ष में नहीं मणिशंकर अय्यर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति के बावजूद देश की दो-तिहाई आबादी हिंदू राष्ट्र के पक्ष में नहीं है।
- 31 March 2025 3:40 PM IST
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
‘वक्फ बिल संविधान पर सीधा हमला’, बोले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
- 31 March 2025 3:31 PM IST
Seoni News: कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलीपेठ के पास जीप सवार तीन लोगों ने कार को ओवरटेक कर उसमें तोडफ़ोड़ कर दी
कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलीपेठ के पास जीप सवार तीन लोगों ने कार को ओवरटेक कर उसमें तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं कार सवारों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारी अपने साथी अमन झंझोट और योगेश झंझोट के साथ कार क्रमांक एमपी 22 सीए 6982 से बस स्टैण्ड से अपने घर जा रहा था।
- 31 March 2025 3:25 PM IST
विकेटकीपिंग के लिए सीओई की मंजूरी लेने बेंगलुरु पहुंचे सैमसन
संजू सैमसन आईपीएल 2025 सीजन में विकेटकीपिंग के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से मंजूरी लेने के लिए सोमवार को गुवाहाटी से बेंगलुरु पहुंचे।
- 31 March 2025 3:21 PM IST
Seoni News: सूखते नदियों के स्त्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन करना होगा
जल गंगा संवर्धन अभियान का आगाज रविवार को हो गया। सभी विकासखंडों एवं नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंत्री और विधायकों के अलावा अधिकारियों और आमजनों के सहयोग से जल स्त्रोतों की सफाई और उन्नयन के कार्यकम आयोजित किए गए। ग्राम लखनवाड़ा अंतर्गत वैनगंगा घाट एवं ग्राम पंचायत कण्डीपार अंतर्गत सागर नदी उदगम स्थल से अभियान का शुभारंभ हुआ।
- 31 March 2025 3:20 PM IST
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में संतुलित पिचों की मांग उठाई
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजों को "एक समान और निष्पक्ष मौका" देने वाली पिचों की वकालत की है। वह चाहते हैं कि पिच ऐसी हो, जो बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार न हों, जैसा कि आईपीएल में अक्सर देखा गया है।
Created On :   31 March 2025 8:07 AM IST