Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 31 March 2025 7:25 PM IST
Satna News: चित्रकूट में वस्त्र व्यापारी के साथ वारदात से हडक़ंप
चित्रकूट में पुरानी लंका तिराहे के पास कपड़े की दुकान में खरीदारी करने आए 2 युवक कट्टा दिखाकर 4 हजार का सामान लेकर भाग गए, हड़बड़ी में आरोपियों की बाइक वहीं छूट गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जहां नगर में हडक़ंप मच गया, तो वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
- 31 March 2025 7:23 PM IST
Shahdol News: चेट्री चंड्र दिवस पर शहर में निकली शोभायात्रा
भगवान झूलेलाल जी के 1075वें जन्मोत्सव चेट्री चंड्र दिवस पर रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भगवान झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, गुरूनानक चौक, न्यू गांधी चौक, जैन मंदिर, सिंधी बाजार होते हुए मोहन राम मंदिर में संपन्न हुई।
- 31 March 2025 7:22 PM IST
Shahdol News: चैत्र नवरात्र, मां के जयकारों से गूंज रहे देवालय
चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होते ही पूरा अंचल आदिशक्ति मां जगदम्बा की भक्ति में लीन हो गया। सभी देवालय और देवी मंदिरों में मां के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी है। रविवार से शुरु हुए नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही जल ढारने के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरु हो गए।
- 31 March 2025 7:21 PM IST
Shahdol News: भविष्य की सुरक्षा जल संरक्षण पर निर्भर
जल संरक्षण और वर्षा जल की बूंद-बूंद बचाने का जल गंगा संवर्धन अभियान रविवार से जिले में प्रारंभ हुआ। जिले के समस्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में अभियान में लोगों ने जल का महत्व समझते हुए श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाई और जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संदेश दिया।
- 31 March 2025 7:21 PM IST
Shahdol News: भास्कर एक्सक्लूसिव, कलेक्टर गाइडलाइन में 50 से 100 प्रतिशत बढ़ोतरी के जिलेभर में 41 लोकेशन
एक अप्रैल से लागू होने वाली कलेक्टर गाइडलाइन में शहर के तीन वार्ड ऐसे हैं जहां दर 72 से लेकर 90 प्रतिशत तक बढ़ेंगे। इसमें वार्ड क्रमांक 29 (नरसरहा) में सर्वाधिक 90 प्रतिशत बढ़ोतरी आईस फैक्ट्री, नरसरहा कॉलोनी क्षेत्र और रेसीडेंसी एरिया छोडक़र शेष हिस्से में होगी।
- 31 March 2025 6:52 PM IST
ईद पर फिलिस्तीन बैनर प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
ईद पर फिलिस्तीन बैनर प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे लोग देशद्रोही’ हैं।
- 31 March 2025 6:40 PM IST
म्यांमार भूकंप अपडेट
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2056 हुई।
- 31 March 2025 6:19 PM IST
अप्रैल फूल मनाया तो उनको गुस्सा आया...61 साल पहले आई थी ये प्रैंक वाली मजेदार फिल्म
‘अप्रैल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया’…आज 31 मार्च है और कल वो दिन है, जब मजाक करने वाले लोग खूब मजाक के बाण चलाते हैं। जी हां! अप्रैल फूल आ गया। लगभग 60 साल पहले सायरा बानो और बिस्वजीत स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में आई तो खूब पसंद की गई। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
- 31 March 2025 5:28 PM IST
यूसीसी की गंगोत्री किसी न किसी रूप में सभी को लाभ देगी पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को बरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून को लेकर कहा कि आजादी के बाद से देश को प्रतीक्षा थी कि यह कानून लागू हो। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देवभूमि से इसकी शुरुआत हो गई है।
- 31 March 2025 5:16 PM IST
रजनीगंधा अचीवर्स ने जीता आदित्य बिड़ला मेमोरियल पोलो कप 2025
रजनीगंधा अचीवर्स ने जिंदल पैंथर के खिलाफ एक कड़े मुकाबले के बाद रविवार को आदित्य बिड़ला मेमोरियल पोलो कप 2025 जीत लिया।
Created On :   31 March 2025 8:07 AM IST