Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 29 Jan 2025 11:35 AM IST
मनोज तिवारी का फिर बड़ा बयान
'गौतम गंभीर को ना पिच पढ़ना आता है ना क्रिकेट का ज्ञान'
- 29 Jan 2025 11:30 AM IST
करण वीर ने ‘नए शहर’ में खुद को बताया ‘पुराना’, फराह समेत अन्य सितारों संग आए नजर
'बिग बॉस 18' के विजेता और अभिनेता करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों संग पोस्ट साझा कर खुद को नए शहर में पुराना बताया। तस्वीरों में अभिनेता के साथ चुम दरंग, फराह खान, सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी समेत अन्य सितारे नजर आए।
- 29 Jan 2025 11:26 AM IST
ताहिर हुसैन का AAP से सवाल
मनीष सिसोदिया भी जेल गए, उन्हें क्यों नहीं निकाला- ताहिर हुसैन
- 29 Jan 2025 11:20 AM IST
महाकुंभ पहुंचे मुस्लिम फिल्म मेकर कबीर खान, गंगा जी में करेंगे स्नाना बोले- 'इसमें हिंदू-मुसलमान नहीं होता'
जाने-माने फिल्म मेकर और डायरेक्टर कबीर खान महाकुंभ पहुंचे हैं। मुस्लिम धर्म होने के बावजूद उन्होंने संगम में स्नान करने का फैसला लिया है। सलमान खान, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके डायरेक्टर ने कहा है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने का ताल्लुक भारत के कल्चर से है।
- 29 Jan 2025 11:15 AM IST
अर्चना पूरन सिंह का एक्सीडेंट, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का शूटिंग करने वक्त एक्सीडेंट हो गया। वो राजकुमार राव की फिल्म के लिए शूट कर रही थी। इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उन्हें नानावटी मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
- 29 Jan 2025 11:02 AM IST
जौनपुर के जिलाधिकारी ने की श्रद्धालुओं से अपील
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज बॉर्डर पर सभी बसों और चार पहिया वाहनों को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 24 घंटे तक मेला क्षेत्र में न जाएं।
- 29 Jan 2025 10:54 AM IST
यमुना नदी को लेकर संदीप दीक्षित ने किया केजरीवाल पर वार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने केजरीवाल से सबूत मांगे हैं।
- 29 Jan 2025 10:47 AM IST
महाकुंभ भगदड़ पर राहुल गांधी का बयान आया सामने
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने घटना पर दुख जताया और वीआईपी मूवमेंट को लेकर सवाल उठाए।
Created On :   29 Jan 2025 8:16 AM IST