Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 28 March 2025 5:40 PM IST
नेपाल में जोर पकड़ रही 'राजशाही की वापसी' की मांग, काठमांडू में हिंसक झड़प, आगजनी और तोड़फोड़
काठमांडू में शुक्रवार को नेपाली सुरक्षा बलों और राजशाही समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिससे शहर में अफरा-तफरी मच गई।
- 28 March 2025 5:26 PM IST
मद्रास हाईकोर्ट से कुणाल कामरा को राहत
मद्रास हाईकोर्ट से कुणाल कामरा को राहत दी गई है। वहीं, 7 अप्रैल तक उन्हें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिली है।
- 28 March 2025 5:23 PM IST
नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के पास झड़प
नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के पास झड़प हुई है। तीन इलाकों में कर्फ्यू लगा है।
- 28 March 2025 5:10 PM IST
चीन के स्वनिर्मित चिकित्सा रोबोट सामने आए
चीन के स्वनिर्मित कई बुद्धिमान एकीकृत चिकित्सा बचाव उपकरण हाल में पेइचिंग में प्रदर्शित हुए। इनमें प्राथमिक चिकित्सा रोबोट और आपातकालीन स्थानांतरण रोबोट पर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ।
- 28 March 2025 4:53 PM IST
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पहले नॉकआउट मैच में भिड़ेंगे मुम्बई सिटी और बेंगलुरू एफसी
बेंगलुरू एफसी शनिवार को शाम 7:30 बजे श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 प्लेऑफ के पहले सिंगल-लेग नॉकआउट मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी की मेजबानी करेगी। ब्लूज ने 24 मैचों में 11 जीत, पांच ड्रा और आठ हार से 38 अंक लेकर तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, आइलैंडर्स ने अपने अंतिम लीग मैच में बेंगलुरू एफसी पर 2-0 की जीत दर्ज करके प्लेऑफ के छठे स्थान में जगह बनाई, और अब जीत से अंतिम-चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
- 28 March 2025 4:47 PM IST
अदाणी ग्रीन ने गुजरात में शुरू किया 212.5 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने गुजरात के खावड़ा में 212.50 मेगावाट के सोलर ऊर्जा प्लांट को शुरू कर दिया है।
- 28 March 2025 4:01 PM IST
Jabalpur News: टंगवा से सिंदुरसी तक 7 किमी क्षेत्र में रेत की डेढ़ दर्जन अवैध खदानें
रेत का काला कारोबार करने वाले लोगों की कर्म स्थली बन चुकी बरने नदी पर टंगवा से सिंदुरसी तक के 7 किलोमीटर एरिया में जगह-जगह अवैध उत्खनन और उसमें प्रयुक्त होने वाले संसाधनों के निशान सहज दिखाई देते हैं। नदी के इस पार के गोसलपुर थानांतर्गत आने वाले टंगवा, कटरा, पचकुंडी, खमरिया, घुटना तथा आलगोड़ा और उस पार के मझगवां थानांतर्गत आने वाले रमखिरिया, संजय नगर, देवरी, सिंदुरसी में डेढ़ दर्जन अवैध खदानें चल रही हैं।
- 28 March 2025 3:23 PM IST
Shahdol News: विधायक निधि तोरण द्वार, यात्री प्रतिक्षालय, टैंकर पर 3 करोड़ खर्च
विधायक निधि खर्च करने में जिले के तीनों ही विधायकों का ध्यान तोरण द्वार, यात्री प्रतिक्षालय और टैंकर निर्माण पर ज्यादा रहा। ऐसे कार्यों में विधायकों का नाम बड़े अक्षरों में होने से ब्रांडिंग अच्छी होती है। विधायक निधि में जयसिंहनगर और ब्यौहारी विधायक ने यात्री प्रतिक्षालय में ज्यादा राशि आबंटित की तो जैतपुर विधायक ने पानी टैंकर के लिए दिल खोलकर राशि बांटी।
- 28 March 2025 3:15 PM IST
Shahdol News: बाइक से गिरे युवक को पीछे सेे आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत
ट्रैक्टर की ठोकर के बाद बाइक में पीछे बैठा युवक नीचे गिर गया, इसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गुर्राघाटी में हुआ।
- 28 March 2025 3:05 PM IST
Shahdol News: जिस बोलेरो वाहन में लिफ्ट लिया उसे ही लेकर भागे बदमाश
सीधी जिला से उमरिया जा रहे एक शख्स के बोलेरो वाहन में पांच लोगों ने लिफ्ट लिया और ब्यौहारी क्षेत्र में चकमा देकर वाहन ही ले उड़े। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी सहित वाहन को जब्त कर लिया।
Created On :   28 March 2025 7:53 AM IST