Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 28 March 2025 6:54 PM IST
Jabalpur News: कैसे पहुंचें रजिस्ट्री ऑफिस, जगह-जगह हो गए अवैध कब्जे
वित्तीय वर्ष समापन की ओर है, ऐसे में संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री कार्यालयों में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लेकिन धनवंतरी नगर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस तक पहुंचने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल रजिस्ट्री ऑफिस तक जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह अवैध कब्जे हैं।
- 28 March 2025 6:53 PM IST
Jabalpur News: राज खुला तो ग्रीन नेट से ढक दिया जर्जर टैंक
भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट की डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन में मृत बंदर मिलने के मामले से नगर निगम में हड़कम्प की स्थिति है। मामले को लेकर गुुरुवार को भोंगाद्वार फिल्टर प्लांट में अधिकारियों का जमघट लगा रहा। जनप्रतिनिधि भी हालात जानने के लिए पहुंचे।
- 28 March 2025 6:53 PM IST
Jabalpur News: मातृत्व क्लेम देने से निवा बूपा हेल्थ कंपनी ने किया इनकार
पॉलिसी कराने के बाद बीमित को यह उम्मीद होती है कि इलाज के दौरान उन्हें पूरा लाभ मिलेगा। यहां तक की सालों से प्रीमियम देने के बाद भी मातृत्व क्लेम नहीं दिया जा रहा है। बीमितों का आरोप है कि जिम्मेदारों द्वारा आम लोगों के साथ गोलमाल किया जा रहा है।
- 28 March 2025 6:52 PM IST
Jabalpur News: भीषण गर्मियों के दौर में पानी की कमी को लेकर लोगों में चिंता
गर्मियों की शुरुआत के साथ सभी का ध्यान बरगी बांध के जल स्तर पर जाता है। इस बार मार्च के आखिरी सप्ताह में बांध में बीते साल के मुकाबले 4 प्रतिशत पानी कम है। वर्ष 2024 में इन दिनों बांध में 54.72 प्रतिशत पानी था, तो इस बार 50.26 प्रतिशत है। मानसून आने से पहले बांध के सभी 22 गेटों की मरम्मत भी की जा रही है जिसमें औसत से ज्यादा पानी बांध से खाली किया जा रहा है।
- 28 March 2025 6:47 PM IST
नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर शुक्रवार के दिन हिंसक प्रदर्शन
नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर शुक्रवार के दिन हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई घरों को पत्थरों से टारेगट किया। एक बहुमंजिला इमरात में आग भी लगाई गई है। हिंसक प्रदर्शन के दौरान विद्रोही अपने चेहरे को ढके नजर आए।
- 28 March 2025 6:25 PM IST
Jabalpur News: गेट खोलते ही तेंदुए ने किया कर्मचारी पर हमला
आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में गुरुवार की सुबह सेक्शन-एफ के मैग्जीन डिपो में छिपकर बैठी मादा तेंदुआ ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। घटना के बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में दहशत फैल गई और आनन-फानन में फैक्ट्री की सिक्योरिटी टीम के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर वन विभाग और वेटरनरी डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची।
- 28 March 2025 6:25 PM IST
Jabalpur News: आवास की किश्त दिलाने मांगी घूस, सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा
प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी करवाने के बदले 5 हजार की रिश्वत मांगने वाले मझौली के ग्राम बनखेड़ी के सरपंच को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। ट्रैप कार्रवाई उस वक्त की गई जब आरोपी रिश्वत की रकम लेने पीड़ित की पंक्चर की दुकान पर पहुंचा था।
- 28 March 2025 6:24 PM IST
Jabalpur News: एक सप्ताह में जांच कर बताएं, कितनी धान उठी और मिलर्स को कितना किया भुगतान
जिले में पकड़े गए 30.14 करोड़ के धान परिवहन घोटाले की धमक भोपाल तक पहुंच गई है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम बनाकर कई बिंदुओं पर नए सिरे से जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच एक सप्ताह में करने कहा गया है।
- 28 March 2025 6:18 PM IST
काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया
काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है।
- 28 March 2025 5:50 PM IST
चीन ने अतिरिक्त टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिका पर मुकदमा दायर किया
अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में, चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के विवाद निपटान तंत्र के तहत मुकदमा दायर किया है और डब्ल्यूटीओ नियमों के अनुसार आगामी प्रक्रियायों को आगे बढ़ाएगा।
Created On :   28 March 2025 7:53 AM IST