Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 27 March 2025 11:31 AM IST
आइपीएल 2025 'रनों की बरसात' इतने खिलाड़ियों ने लगाई हॉफ सेंचुरी, इसमें 8 भारतीय, 7 विदेशी
आईपीएल 2025 में गेंदबाजों पर कहर बन कर टूट रहे हैं बल्लेबाज। एक दो मैच को छोड़ दिया जाए तो सारे मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक अलग-अलग टीमों से कुल 15 खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी लगाई। इसमें 8 भारतीय बल्लेबाज हैं, तो वहीं 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
- 27 March 2025 11:23 AM IST
नई दिल्ली तुअर की 100 फीसद खरीद एमएसपी पर, शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की पंजीकरण की अपील
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने तुअर (अरहर), उड़द और मसूर जैसी दालों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने खरीफ 2024-25 सीजन के लिए इन फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 फीसद खरीदने की मंजूरी दी है। इसका मकसद किसानों को प्रोत्साहित करना और दालों के आयात पर निर्भरता कम करना है। चौहान ने कहा कि अगले चार साल तक, यानी 2028-29 तक, ये खरीद जारी रहेगी
- 27 March 2025 11:13 AM IST
हरिद्वार में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर
उत्तराखंड में हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बुलडोजर से अवैध मजार को ध्वस्त किया जा रहा है। एसडीएम अजय वीर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
- 27 March 2025 11:06 AM IST
देश के 'विकसित भारत' सपने की ओर बढ़ने की कुंजी 'इनोवेशन' केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'इनोवेशन' देश के 'विकसित भारत' सपने की ओर बढ़ने की कुंजी है। इसी के साथ ट्रेडमार्क सर्च और बौद्धिक संपदा (आईपी) प्रवर्तन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स की जरूरत बनी हुई है।
- 27 March 2025 11:05 AM IST
IMF ने भारत पर जताया भरोसा
आईएमएफ ने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और FY25 की तीसरी तिमाही में ये जापान को पीछे छोड़ सकता है।
- 27 March 2025 11:00 AM IST
ईडी का बड़ा एक्शन
आईएएस संजीव हंस मामले में ईडी ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा है।
- 27 March 2025 10:55 AM IST
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो घंटे से गोलीबारी जारी रही
- 27 March 2025 10:51 AM IST
दिल्ली में हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
दिल्ली-एनसीआर में मार्च में ही गर्मी का प्रहार, हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
- 27 March 2025 10:45 AM IST
वकीलों का प्रोटेस्ट जारी
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आज भी इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों का प्रोटेस्ट
- 27 March 2025 10:40 AM IST
4 बच्चों का गला काटकर की आत्महत्या
शाहजहांपुर में 4 बच्चों का गला काटने के बाद पिता ने लगाई फांसी
Created On :   27 March 2025 8:00 AM IST