Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 27 March 2025 3:13 PM IST
Satna News: प्रशासनिक दृष्टि से 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल ने कामकाज और प्रशासनिक दृष्टि से 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है।
- 27 March 2025 2:36 PM IST
Seoni News: थलसेना के रिटायर्ड नायक के साथ मारपीट, मारपीट के दो प्रकरण कायम, जांच में जुटी पुलिस
धूमा थाना के नागनदेवरी गांव में भारतीय थल सेना के रिटायर्ड नायक के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि नानदेवरी निवासी भारतीय थल सेना के रिटायर्ड नायक गौरीशंकर नेमा अपने घर पर थे।
- 27 March 2025 2:27 PM IST
Seoni News: तीन वाहनों से 21 मवेशी कराए मुक्त, पांच आरोपी दबोचे
जिले के घंसौर और धूमा पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर २१ मवेशियों को मुक्त कराया है। आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
- 27 March 2025 2:20 PM IST
Seoni News: शार्टसर्किट से लगी आग, दो दुकानों का सामान खाक
शहर के दलसागर के पास भैरोगंज मार्ग किनारे दो दुकानों में बुधवार की सुबह आग लग गई। इस घटना से दुकानों का सामान जल गया। सूचना पर दमकल वाहन पहुंचा तब कहीं आग पर काबू पाया गया।
- 27 March 2025 2:12 PM IST
Chhindwara News: देश का पहला तरन्नुम नवाज अवार्ड 29 को, देशभर से चयनित प्रतिभाएं जुटेंगी
साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित जिले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच विगत वर्षों से कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आगामी 29 मार्च शनिवार की शाम 4 बजे से अखिल भारतीय गजल गायन प्रतियोगिता तरन्नुम नवाज का आयोजन स्तानीय खजरी रोड स्थित होटल में किया गया है
- 27 March 2025 2:01 PM IST
Chhindwara News: किसान के रुपए चोरी, थैले में ब्लेड मारकर उड़ाए 35 हजार रुपए
पांढुर्ना के ग्राम बोथिया का एक किसान केसीसी लोन की किश्त जमा करने बैंक पहुंचा था। काउंटर पर पहुंचने पर पता चला कि रुपए से भरी उसकी थैली में ब्लेड मारकर अज्ञात बदमाशों ने रुपए निकाल लिए है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में कोई संदिग्ध कैद नहीं हुआ है।
- 27 March 2025 1:52 PM IST
Chhindwara News: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
परासिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से उसके मुंह बोले मामा ने दुराचार किया था। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया था। जुन्नारदेव न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया है।
- 27 March 2025 1:42 PM IST
Chhindwara News: आईपीएल सट्टेबाजी..हर मैच में धड़ल्ले से चल रहा सट्टा, एक गिरफ्तार
आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ गई है। ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टेबाजी का जाल तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस टीम ने पंजाब और राजस्थान के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे एक सटोरी को दबोचा है। आरोपी से जब्त मोबाइल में लाखों रुपए का हिसाब किताब भी मिला है।
- 27 March 2025 1:34 PM IST
Chhindwara News: अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत, परासिया और देहात थाना क्षेत्र की घटनाएं
अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। परासिया थाना क्षेत्र के खिरसाडोह रेलवे स्टेशन के समीप एक भीषण सडक़ हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यहां बाइक की सीधी भिड़ंत हुई थी।
- 27 March 2025 1:22 PM IST
Chhindwara News: जीएसटी की सर्च, दो कारोबारियों से 35 लाख रुपए का बकाया टैक्स जमा कराया
स्टेट जीएसटी की टीम ने लिंगा स्थित तीर्थराज इंटरप्राइजेज और परासिया रोड स्थित केजीएन इंटरप्राइजेज में दबिश देकर जांच की। स्टॉक और दस्तावेजों की जांच में अनियमित्ता सामने आई है।
Created On :   27 March 2025 8:00 AM IST