Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 27 March 2025 5:35 PM IST
'लापता लेडीज' में ‘इंस्पेक्टर मनोहर’ बनना चाहते थे आमिर खान
किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडिज’ में सुपरस्टार आमिर खान ‘इंस्पेक्टर मनोहर’ का किरदार निभाना चाहते थे। हालांकि, वह ऑडिशन में फेल हो गए थे। उन्होंने पुलिस की वर्दी में खुद का एक ऑडिशन टेप शेयर किया, जिसमें वह पान चबाते नजर आए।
- 27 March 2025 5:33 PM IST
अमेरिका के निर्यात कंट्रोल पर चीन का रुख
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाता के सवाल का जवाब दिया। बताया जाता है कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने 25 मार्च को कई चीनी संस्थाओं को निर्यात नियंत्रण की "इकाई सूची" में शामिल किया।
- 27 March 2025 5:25 PM IST
ब्रोकरेज फर्मों पर एक ही गलती के लिए नहीं देना होगा हर बार जुर्माना
ब्रोकरेज फर्मों पर एक ही गलती के लिए बार-बार नहीं लगेगा जुर्माना, नए पेनाल्टी सिस्टम पर सेबी कर रहा है काम।
- 27 March 2025 4:54 PM IST
बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला राजद विधायक
बिहार के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सत्येंद्र दास ने गुरुवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचेतावस्था में रहने के कारण आज पूरे राज्य के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इसे लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया गया, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। क्योंकि इससे सरकार की पोल खुलने का डर था।
- 27 March 2025 4:29 PM IST
रोजाना 30 मिनट पैदल चलने से होंगे स्वास्थ्य को बड़े फायदे
आज की तारीख में हर दूसरा व्यक्ति तकनीक पर इस कदर आश्रित हो चुका है कि वह शारीरिक गतिविधियों से कोसों दूर होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में शरीर के साथ-साथ लोगों को मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। चिकित्सक आमतौर पर लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन अफसोस, लोग थोड़ी दूर जाने के लिए भी वाहनों को ही ज्यादा तरजीह देते हैं।
- 27 March 2025 3:36 PM IST
Satna News: पुरानी रंजिश पर जानलेवा हमला, 2 जख्मी पिता-पुत्र गिरफ्तार
सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक ने दो बेटों के साथ मिलकर गांव के ही लोगों पर कुल्हाड़ी, पत्थर और डंडे से हमला कर दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं तीसरे की तलाश की जा रही है।
- 27 March 2025 3:31 PM IST
Satna News: कृषि उपज मंडी में मारपीट के बाद दिन भर हंगामा, नहीं हुई डाक नीलामी
जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में गत दिवस हुई मारपीट की घटना में आरोपित करोबारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर लामबंद हम्मालों और तुलइयों ने बुधवार को मंडी प्रांगण में दिन हंगामा किया। इसके चलते डॉक नीलामी का कार्य पूरी तरह ठप रहा।
- 27 March 2025 3:25 PM IST
Satna News: जाम के लिए बदनाम शहर में ओवर ब्रिज से स्टेशन तक थम गए वाहनों के पहिए
शहर में इन दिनों सडक़ जाम एक गंभीर समस्या बन गई है, जो स्थानीय निवासियों और आने-जाने वाले लोगों के लिए दिन-प्रतिदिन बढ़ती परेशानी का कारण बन रही है। खासतौर पर शहर के प्रमुख बाजारों, मुख्य चौकों और विद्यालयों के आसपास के इलाके में ट्रैफिक जाम अक्सर देखने को मिलता है।
- 27 March 2025 3:18 PM IST
Seoni News: दो साल पहले बनी डामर सडक़ को उखाडक़र बना रहे सीसी रोड
बरघाट नाका रेलवे क्रॉसिंग के पास से रैक प्वाइंट व रेलवे स्टेशन होते हुए नागपुर रोड स्थित मुख्यमार्ग तक रेलवे द्वारा डामर सडक़ का निर्माण कराया गया था। लगभग दो-ढाई साल पहले बनी इस सडक़ के स्टेशन से लगे रेल अण्डरब्रिज से रैक प्वाइंट तक के हिस्से में चकाचक डामरीकृत सडक़ को उखाडक़र अब सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।
Created On :   27 March 2025 8:00 AM IST