Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 26 March 2025 1:57 PM IST
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जाये - जबलपुर चेम्बर
देश के व्यापारियों के हितों की रक्षा और खुदरा कारोबार की वृद्धि के लिये हाल में ही सरकार द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा किया गया है।
- 26 March 2025 1:54 PM IST
Shahdol News: पटवारी के गलत प्रतिवेदन से अटका नहर का मुआवजा
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई बंद होने के बाद पहुंचे पांच ग्रामीणों ने गैलरी में ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को समस्या बताई। ग्राम लेदरा से आए दिनेश शुक्ला ने बताया कि पटवारी ने जमीन का गलत प्रतिवेदन दे दिया, इससे नहर निर्माण के बाद जमीन का मुआवजा अटक गया।
- 26 March 2025 1:50 PM IST
Shahdol News: डेढ़ लाख आबादी की ओर अग्रसर शहडोल में पेयजल का अपना सोर्स नहीं
शहर में हर साल गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या और भविष्य में बढ़ती आबादी के अनुरूप पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एसएमएफ (स्टेट मिनरल्स फंड) से सोन नदी पर 21 करोड़ 87 लाख रूपए से बैराज निर्माण का प्रस्ताव इस बार भी नामंजूर हो गया।
- 26 March 2025 1:44 PM IST
Shahdol News: किसानों को तीन माह बाद भी मेहनत की कमाई का इंतजार
धान की सरकारी खरीदी में किसानों की मुश्किलें ऐसी बढ़ी की मेहनत की कमाई बेचने के तीन माह बाद भी भुगतान का इंतजार है। जिलेभर में 330 किसानों को 9 करोड़ 80 लाख रूपए का भुगतान अब तक प्राप्त नहीं हुआ। किसानों की समस्या दूर करने के लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने 5 मार्च को बैठक बुलाकर बकाया भुगतान 13 मार्च तक करवाने का आश्वासन दिया था।
- 26 March 2025 1:39 PM IST
Shahdol News: भास्कर अभियान, बस से सफर में परेशान यात्री, किराया पूरी पर सुविधाएं अधूरी
सडक़ पर दौड़ रही बसों में इंडीकेटर और बैकलाइट नहीं, बस के अंदर फटी और गंदी सीट, बस की पूरी बॉडी जिस पाइप पर टिकी होती है उसके भी नट ढीले, सीढ़ी में लोहे का टुकड़ा निकलने से फंसकर चोटिल होते यात्री और कांच की जगह प्लाई लगाकर काम चलाऊ व्यवस्था। बस से सफर में यात्रियों से किराया तो पूरा लिया जा रहा है पर सुविधाएं नहीं मिल रही है।
- 26 March 2025 1:33 PM IST
Shahdol News: विश्व क्षय दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
सामाजिक जागरूकता व क्षय रोगियों के प्रति सभी का व्यवहार सम्मानजनक हो यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। ऐसे रोगियों से मित्र की भांति कार्य करते हुए सामाजिक बाधाओं को दूर करने की जरूरत है। तभी हम टीबी मुक्त समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।
- 26 March 2025 1:27 PM IST
Shahdol News: बसों में किराया की जांच के लिए परिवहन विभाग ने साल में एक भी औचक निरीक्षण नहीं किया
बस से सफर में यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। सबसे ज्यादा मनमानी ग्रामीण रूट पर दौड़ रही बसों में चल रही है। संभाग मुख्यालय शहडोल से दूसरे शहर और गांव-गांव दौड़ रही लगभग 169 बसों में किसी भी बस में किराया सूची चस्पा नहीं है।
- 26 March 2025 1:19 PM IST
Shahdol News: ब्यौहारी पहुंचा दर्जन भर हाथियों का समूह
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के अंबार गांव में आ धमके एक दर्जन से अधिक हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को चौपट कर दिया। बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ से भटककर आ पहुंचे हाथियों ने गेहूं की कई एकड़ में लगी फसल को बर्बाद कर दिया है।
- 26 March 2025 1:15 PM IST
Shahdol News: प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शहडोल के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए नपाध्यक्ष
हम सब को बुजुर्गों का सम्मान करना होगा तभी हम खुशहाल होंगे। आने वाली पीढ़ी और समाज के लिए बुजुर्ग मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शहडोल के प्रांतीय अधिवेशन व पेंशनर्स सम्मान समारोह में कही।
- 26 March 2025 1:10 PM IST
Shahdol News: नगर पालिका में 21 मार्च को बजट को लेकर बुलाई गई बैठक
होटल को लीज का मुद्दा फिर गर्माया बजट की बैठक में होटल का विषय शामिल होने पर पार्षदों ने जताई आपत्ति शहडोल नगर पालिका द्वारा नालंदा इन होटल को लीज नवीनीकरण और किराया पुनर्निर्धारण का मुद्दा एक बार फिर गर्माया है।
Created On :   26 March 2025 8:00 AM IST