Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 26 March 2025 3:11 PM IST
बारामूला के नंबलान में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नंबलान में स्थित आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें कई सारे हथियार हाथ लगे हैं।
- 26 March 2025 3:05 PM IST
Jabalpur News: आशा कार्यकर्ता परखेंगी पानी की क्वालिटी, घर-घर पानी की टेस्टिंग करने पीएचई देगा किट
जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्व-सहायता समूह की महिलाएं घर-घर जाकर पानी की जांच करेंगी। वे यह देखेंगी और प्रमाणित करेंगी कि पानी में किसी प्रकार के दूषित तत्व तो नहीं हैं जिससे पीने वालों को नुकसान हो।
- 26 March 2025 3:04 PM IST
जयराम रमेश ने साधा अमित शाह पर निशाना
जयराम रमेश का अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस, सोनिया पर बयान दिया था।
- 26 March 2025 2:55 PM IST
Jabalpur News: अवैध निर्माण के कारण सड़क नहीं बन पाई, लोगों में आक्रोश
न्यू कंचनपुर तालाब के पास पिछले दिनों सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, कुछ हिस्से में सड़क बनी लेकिन सरकारी जमीन पर बने एक अवैध निर्माण के कारण पूरी सड़क नहीं बन पाई। इसे लेकर स्थानीय लाेगों में आक्रोश है और लोग मांग कर रहे हैं कि अवैध निर्माण तोड़ा जाए।
- 26 March 2025 2:48 PM IST
Jabalpur News: कठौंदा पहुंची स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, पूछा- कचरे से रोज कितनी बिजली बन रही
स्वच्छ सर्वेक्षण के पांचवें दिन स्वच्छ सर्वेक्षण टीम कठौंदा प्लांट पहुंची। यहां पर टीम के सदस्यों ने पूछा कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट में कचरे से रोज कितनी बिजली बन रही है। प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता 12.5 मेगावाॅट है।
- 26 March 2025 2:40 PM IST
Satna News: 2.18 करोड़ की धान शार्टेज पर सतना-मैहर के 4 खरीदी केंद्रों के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर
खरीफ विपणन वर्ष २०२४-२५ में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी गई २ करोड़ १८ लाख ५० हजार रुपए मूल्य की साढ़े ९ हजार क्विंटल धान का शार्टेज मिलने पर ईओडब्ल्यू भोपाल ने सतना-मैहर जिले के ४ खरीदी केंद्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की है।
- 26 March 2025 2:30 PM IST
Satna News: शबरी जलप्रपात में आधा दर्जन तेंदुओं का डेरा, अलर्ट मोड पर वन अमला
चित्रकूट वन क्षेत्र में एमपी-यूपी के बॉर्डर पर स्थित शबरी जलप्रपात की मांद में इन दिनों तकरीबन आधा दर्जन तेंदुओं का डेरा है। पहली बार लेफर्ड की यह टोली वन विभाग की नजर में ५ मार्च को आई थी। तभी से इनके मूवमेंट पर दोनों राज्यों के मैदानी वन अमले की नजर है।
- 26 March 2025 2:20 PM IST
Satna News: धान को लेकर वाद-विवाद कर मारपीट करने के एक मामले में हमलावर को एक साल की सजा
खलिहान में रखी धान को लेकर वाद-विवाद कर मारपीट करने के एक मामले में आरोप साबित पाए जाने पर अदालत ने आरोपी को एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। नागौद की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिमोना सिंह कुल्हारा की कोर्ट ने आरोपी रामनारायण कुशवाहा पुत्र रामलाल कुशवाहा निवासी बमुरहिया-जसो पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अभियोजन की ओर से मुकेश अभिनंदन ने पक्ष रखा।
- 26 March 2025 2:06 PM IST
Saagar News: सागर में बैठ कर जबलपुर तथा कटनी के सटोरिये लगवा रहे थे आईपीएल पर दांव
मोतीनगर पुलिस ने मंगलवार को ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों में से 7 कटनी के थे जबकि एक-एक आरोपित जबलपुर व दिल्ली का है।
- 26 March 2025 1:59 PM IST
Balaghat News: धान उपार्जन घोटाला, प्रदेश के 8 जिलों में 38 समितियों पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर
50 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी के मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने बालाघाट व सिवनी सहित प्रदेश के 8 जिलों की 38 समितियों पर एफआईआर दर्ज की है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर हुए इस धान घोटाले की जांच में अपराध का हिस्सा बनी समितियों के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के रुप में काम कर रहे 145 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   26 March 2025 8:00 AM IST