Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 26 March 2025 6:51 PM IST
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर कौसर जहां का बयान
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने AIMPLB द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, "जब संसद सत्र चल रहा हो तो सड़कों पर विरोध करने का कोई मतलब नहीं है। आपको अपनी बात रखनी है, आपको संसद में रखनी चाहिए। मुझे इसका विरोध करने का मतलब समझ में नहीं आता। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जो समुदाय को गुमराह कर रहे हैं और धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलाना चाहते हैं।"
- 26 March 2025 6:40 PM IST
रामजी लाल के घर में तोड़फोड़ मामले पर अखिलेश की प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने कहा- रामजी लाल के घर तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई करें CM
- 26 March 2025 6:30 PM IST
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी के लिए की उपराष्ट्रपित की आलोचना
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास से कथित रूप से अधजले नोट बरामद होने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राजनीतिक दलों से अपील की थी कि उन्हें ‘जजों की तरफ से जजों की नियुक्ति’ की व्यवस्था को समाप्त करने के लिए एक तंत्र पर विचार करना चाहिए। इस पर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आलोचना करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
- 26 March 2025 6:13 PM IST
अयोध्या एसएसपी राजकरण नय्यर का बयान आया सामने
अयोध्या SSP राजकरन नय्यर ने कहा, "आगामी चैत्र नवरात्रि और खासकर रामनवमी को देखते हुए हमने मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थी, जो हमें आवंटित कर दिया गया है। क्षेत्र को विभिन्न जोन और सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, एकमात्र उद्देश्य भक्तों को सुखद अनुभव प्रदान करना है। सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और स्थानों पर हमारी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि पर काम किया जा रहा है।"
- 26 March 2025 6:00 PM IST
BJP नेता अनिल महतो की हत्या
रांची में BJP नेता अनिल महतो की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े फायरिंग से दहल गए लोग
- 26 March 2025 5:55 PM IST
Jabalpur News: कटरा जहां नौ महीने पहले तीन लोगों की जान गई थी वहां फिर से आबाद हो गईं रेत की अवैध खदानें
5 जून 2024 की सुबह करीब 11 बजे का वह दिन दहला देने वाला मंजर। गोसलपुर के ग्राम कटरा खमरिया के खेल मैदान के नीचे बरने नदी की सतह पर लंबे समय से संचालित रेत की अवैध खदान धंसकने से वहां काम कर रहे गांव के 8 लोग रेत के अंदर दब जाते हैं।
- 26 March 2025 5:50 PM IST
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने अवैध दरगाह पर कहा
'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शोषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो'
- 26 March 2025 5:45 PM IST
सरकार से स्पष्टीकरण मांगा
कर्नाटक राज्यपाल ने ग्रेटर बेंगलुरु गवर्नेंस बिल लौटाया, सरकार से स्पष्टीकरण मांगा
- 26 March 2025 5:42 PM IST
Shahdol News: केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़ान में शामिल है शहडोल
शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए विमानन विभाग द्वारा जुलाई 2023 से नवंबर 2024 के बीच 16 माह में पांच बार (13 जुलाई 2023, 11 सितंबर, 17 जनवरी 2024, 5 फरवरी और 11 नवंबर) पत्राचार किया गया। हर बार जिला प्रशासन से शहडोल में एयरपोर्ट (हवाई पट्टी) निर्माण को लेकर जमीन संबंधी जानकारी मांगी गई।
- 26 March 2025 5:36 PM IST
उत्तरप्रदेश
‘नवरात्रि में बंद कराएं मीट की दुकानें’, मंत्री कपिलदेव का हापुड़ SP को निर्देश
Created On :   26 March 2025 8:00 AM IST