Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 24 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
24 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें,

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 24 Dec 2024 5:27 PM IST

    अंबेडकर बयान पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ये बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है कि संसद के अंदर जो पूरा नाटक रचा गया था। वो इसलिए रचा गया था ताकि गृह मंत्री ने राज्यसभा में जो बयान दिया था, उससे ध्यान भटकाया जा सके। सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए ये किया गया लेकिन देश में संदेश जा चुका है। अब इसका विरोध न केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है बल्कि पूरा देश कर रहा है।

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि अंबेडकर साहब के प्रति देश के प्रत्येक व्यक्ति के मन में आस्था है। हमारी मांग है कि उन्हें (अमित शाह) माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। जो सोच और प्रवृत्ति भाजपा की है वो संविधान की मूल भावना के विरोध में है। 

  • 24 Dec 2024 5:20 PM IST

    भारत विरोधी आतंकी को बांग्लादेशी कोर्ट ने दी राहत

    भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकी आरोपी अब्दुस सलाम जेल से रिहा हो गया है। आतंकी को बांग्लादेश की एक अदालत ने राहत दी है। अब्दुस सलाम पिंटू ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बांग्लादेश से आतंकवादियों को वित्त पोषित किया था।

  • 24 Dec 2024 5:12 PM IST

    पीएम मोदी का एमपी की धरती पर अभिनंदन - सीएम मोहन यादव

    पीएम मोदी कल मध्यप्रदेश के खजुराहो आ रहे हैं, जहां वह केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सीएम ने कहा, "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को पुन: आशीर्वाद देंगे... यह(केन-बेतवा लिंक परियोजना) जो बड़ी परियोजना है उसका शुभारंभ होगा। मैं मध्य प्रदेश की धरती पर उनका अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।"

  • 24 Dec 2024 5:04 PM IST

    अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से अधिक पूछताछ की

    अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में मंगलवार को पुलिस ने तीन घंटे तक पूछताछ की। इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम एक बार फिर से अल्लू को नोटिस जारी कर बुला सकती है।

  • 24 Dec 2024 4:55 PM IST

    अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम की हुई घोषणा

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की चयन समिती ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। वहीं , 3 स्टैंडबाय खिलाड़ी को चुना गया है। बीसीसीआई ने इस टीम की कमान निकी प्रसाद के हाथों में सौंपी है। 

    विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया

    निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

  • 24 Dec 2024 4:39 PM IST

    बाबा साहब के संविधान की बदौलत मोदी प्रधानमंत्री हैं

    राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांग्रेस भवन से DC कार्यालय तक विरोध रैली निकाली। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "बाबा साहब के संविधान की बदौलत आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं, उसी संविधान का अपमान किया जा रहा है। इसे हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे... जब तक अमित शाह देश से माफी नहीं मांग लेते हैं तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।"

  • 24 Dec 2024 4:25 PM IST

    DC कार्यालय तक निकली विरोध रैली

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस भवन से DC कार्यालय तक विरोध रैली निकाली।

  • 24 Dec 2024 4:15 PM IST

    सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 67 अंक फिसला, निफ्टी 23730 से नीचे

    भारतीय शेयर बाजार आज (24 दिसंबर 2024, मंगलवार) सोमवार की तेजी को बरकरार रखने में सफल नहीं हो सका। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 67.30 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,472.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 25.80 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत गिरकर 23,727.65 के स्तर पर बंद हुआ।

  • 24 Dec 2024 4:06 PM IST

    अटल जी के कार्यकाल से स्वास्थ्य मेले की शुरुआत हुई- बोले सीएम योगी

    भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय 'अटल स्वास्थ्य मेला' का उद्घाटन लखनऊ के दिलकुशा लॉन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर लखनऊ में 662 करोड़ रुपए की लागत से 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

  • 24 Dec 2024 3:41 PM IST

    Seoni News: टाइगर के सादक सिवनी में मिले पगमार्क, सिल्लारी में लगाया पिंजरा

    जिले में टाइगर की दहशत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। जबलपुर रोड स्थित गोरखपुर टेक के पास मवेशियों का शिकार करने वाले टाइगर के पगमार्क सोमवार की दोपहर छपारा के पास नेशनल हाइवे से लगे सादक सिवनी स्थित एक खेत में पाए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इससे पूर्व सोमवार को ही वैनगंगा नदी किनारे देवरी कला गांव में टाइगर के पगमार्क क्षेत्र के ग्रामीण घबरा गए। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया था।

Created On :   24 Dec 2024 7:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story