Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 21 March 2025 5:35 PM IST
अमित शाह का बयान
गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण देते हुए कहा है कि, 'हिंदी की किसी से स्पर्धा नहीं है, वो सभी भारतीय भाषाओं की सखी है।'
- 21 March 2025 5:31 PM IST
मेरठ हत्याकांड सौरभ के दिल पर चाकू से किए गए तीन वार, पोस्टमॉर्टम में खुलासा
पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहे उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसके दिल पर चाकू से तीन वार किए गए थे। एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सौरभ हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। बाईं तरफ सीने के पास तीन बार धारदार हथियार से वार किया गया है। गर्दन और कलाई पर भी घाव हैं। मौत से पहले मिले घावों के कारण उसकी मृत्यु हुई है।
- 21 March 2025 5:13 PM IST
बिहार विधानसभा कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- 21 March 2025 4:55 PM IST
ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई का बयान
ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने अमेरिका पर भड़कते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'अमेरिका की धमकियों से कुछ नहीं होगा।'
- 21 March 2025 4:50 PM IST
सीएम नीतीश कुमार के घर पर 23 मार्च को इफ्तार पार्टी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर 23 मार्च को इफ्तार की दावत का आयोजन होगा।
- 21 March 2025 4:42 PM IST
हंगामे की वजह से स्पिकर का एक्शन
कर्नाटक विधानसभा में आरक्षण पर चल रहे बहस में हंगामे की स्थिती को देखते हुए स्पिकर ने भाजपा के विधायकों पर एक्शन लेते हुए बाहर निकाल दिया गया।
- 21 March 2025 4:30 PM IST
हार्दिक का खुद पर भरोसा उन्हें दूसरों से अलग करता है हरभजन
हार्दिक पांड्या हालांकि पिछले साल के आईपीएल से एक मैच के निलंबन के कारण रविवार को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि हरफनमौला खिलाड़ी का खुद पर भरोसा उन्हें दूसरों से अलग करता है।
- 21 March 2025 4:23 PM IST
शिल्पा शेट्टी ने दी रानी मुखर्जी को जन्मदिन की बधाई, बोलीं- ‘ढेर सारा प्यार’
अभिनेत्री रानी मुखर्जी के 47वें जन्मदिन के अवसर पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने उन्हें एक प्यारे नोट के साथ बधाई दी। शिल्पा ने रानी को “अच्छे स्वास्थ्य, आध्यात्मिक यात्राओं और जागरण” की शुभकामनाएं दीं।
- 21 March 2025 4:06 PM IST
ईरान में भूकंप
ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में धरती कांपी।
- 21 March 2025 4:02 PM IST
राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह
राज्यसभा में अमित शाह ने हिंसक घटनाओं पर बयान देते हुए कहा है कि, 'हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई है।'
Created On :   21 March 2025 8:00 AM IST