Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव
20 मार्च 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 20 March 2025 10:26 PM IST

    93 वर्षीय पानी देवी गोदारा ने नेशनल मास्टर एथलेटिक्स में जीते तीन गोल्ड, स्वीडन और इंडोनेशिया में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

    राजस्थान के बीकानेर की 93 वर्षीय पानी देवी गोदारा ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट, 100 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी शानदार फिटनेस और खेल की क्षमताओं को साबित किया है। पानी देवी का अगला लक्ष्य अगस्त में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है। इसके अलावा, सितंबर में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उनका चयन हुआ है, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

  • 20 March 2025 10:10 PM IST

    सुवेंदु अधिकारी राजनीतिक बाजार गर्म करने के लिए कर रहे राष्ट्रपति शासन की बात - कुणाल घोष

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इसे लेकर सियासत गरमा गई है। सुवेंदु अधिकारी की ओर से दिए गए बयान पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुणाल घोष ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सुवेंदु अधिकारी का यह बयान सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा है, और वह केवल बाजार गर्म करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं।

  • 20 March 2025 9:45 PM IST

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने डेंटल मोबाइल वैन किए रवाना

    'वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे' के अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज से डेंटल मोबाइल वैन रवाना की। इन वैन में दांतों से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज अब दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध होगा।

  • 20 March 2025 9:34 PM IST

    फडणवीस सरकार में दिशा सालियान के पिता को न्याय मिलेगा - रवि राणा

    दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की दोबारा जांच की मांग की गई है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने सरकार से केस की जांच सीबीआई से कराने और इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। निर्दलीय विधायक रवि राणा ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।

  • 20 March 2025 9:16 PM IST

    नई दिल्ली रोहिणी में मुठभेड़ के बाद तीन वाहन चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

    दिल्ली के रोहिणी जिला एएटीएस (एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) की टीम ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बुधवार रात मुठभेड़ के बाद बेगमपुर इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना पर एक जाल बिछाया और आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी। दोनों घायल और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध हथियारों के साथ एक चोरी की कार भी बरामद हुई है।

  • 20 March 2025 9:02 PM IST

    बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, प्रदेश में 'गुंडाराज' है - सुनील सिंह

    राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने गुरुवार को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, बिहार की विधि व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, यह सोचने का विषय है। बिहार में शासन नाम की कोई चीज नहीं है, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो स्थिति है, उनमें सोचने-समझने की भी क्षमता खत्म हो चुकी है।

  • 20 March 2025 8:48 PM IST

    आईपीएल 2025 के एक मैच में होगा 2 गेंदों का इस्तेमाल

    इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत गुरुवार 20 मार्च को होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। लेकिन इसके पहले टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार 20 मार्च को मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और सभी टीमों के कप्तान के साथ एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में उन्होंने कई नियमों में बदलाव किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक नए नियम की पेशकश की है, उन्होंने खेल में ओस के असर को कम करने के लिए मुकाबले में दो गेंदों का इस्तेमाल करने का नियम बनाया है।

  • 20 March 2025 8:38 PM IST

    कर्नाटक के नेताओं पर हनीट्रैप का मामला गंभीर, होनी चाहिए जांच बीवाई विजयेंद्र

    कर्नाटक सरकार विधायकों को हनीट्रैप में फंसाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश देगी। सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने विधानसभा में सनसनीखेज खुलासा किया कि उन पर भी हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई और विभिन्न दलों के कम से कम 48 राजनेता इसके शिकार हुए।

  • 20 March 2025 8:30 PM IST

    चेंज हुआ केकेआर बनाम एलएसजी मैच का वेन्यू

    आईपीएल 2025 की आगाज के पहले इसके शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है। पहले ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला था। लेकिन अब ये मैच गुवाहाटी में आयोजित होगा। 

  • 20 March 2025 8:10 PM IST

    किसानों के साथ विश्वासघात कर रही केंद्र, पंजाब सरकार - दलबीर सिंह चीमा

    शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री दलबीर सिंह चीमा ने बुधवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों के टेंट गिराने के संदर्भ में पंजाब और केंद्र की सरकारों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से केंद्र और पंजाब सरकार मिलकर किसानों के साथ विश्वासघात कर रही हैं और उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है।

Created On :   20 March 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story