Breaking News: आज की बड़ी खबरें 2 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 2 Jan 2025 11:37 AM IST
शेयर बाजार में अचानक आई तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 24000 के करीब
भारतीय शेयर बाजार में अचानक जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आज (02 जनवरी 2025, गुरुवार) सुबह सेंसेक्स 210 अंक ऊपर खुलने के बाद 11:37 बजे 700.34 अंक यानि कि 0.89 प्रतिशत बढ़कर 79,207.75 के स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं निफ्टी भी 216.55 अंक यानि कि 0.91 प्रतिशत बढ़कर 23,959.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 2 Jan 2025 11:29 AM IST
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर दिल्ली सीएम आतिशी को लिखा पत्र
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र की किसान-कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में विफल रही है, इससे दिल्ली के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
- 2 Jan 2025 11:22 AM IST
बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 623 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
आज (02 जनवरी 2025, गुरुवार)भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। फिलहाल, सेंसेक्स 623.78 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत बढ़कर 79,131.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 186.45 अंक यानि कि 0.79 प्रतिशत बढ़कर 23,929.35 के स्तर पर खुला।
- 2 Jan 2025 11:13 AM IST
न्यूयॉर्क के नाइटक्लब में अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोग घायल हुए
अमेरिका के न्यूयॉर्क में अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना न्यूयॉर्क के क्वींस में स्थित अमेजुरा नाइटक्लब की है, जहां एक हमलावर ने गोलीबार की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
- 2 Jan 2025 11:03 AM IST
कानपुर में रेलवे ट्रैक पर फिर मिला LPG सिलेंडर
उप्र के कानपुर में एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर मिला है। जानकारी के अनुसार, शिवराजपुर इलाके में एलपीजी सिलेंडर एक बैग में रखा हुआ मिला है।
- 2 Jan 2025 10:58 AM IST
संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत पर टली सुनवाई
बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत पर सुनवाई टल गई। बता दें कि 27 नवंबर को ढाका से चटगांव जाते वक्त शाहजलाल एयरपोर्ट से चिन्मय कृष्ण दास को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अगले दिन उनके मामले में सुनवाई को लेकर अदालत परिसर में हंगामा हुआ था।
- 2 Jan 2025 10:36 AM IST
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर, वेबस्टर सिडनी टेस्ट में डेब्यू करेंगे
भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया गया है। शुक्रवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। गुरुवार को एससीजी में पत्रकारों से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टीम में बदलाव की पुष्टि की। जिसमें वेबस्टर को मार्श की जगह शामिल किया गया है।
मार्श ने श्रृंखला में 10.42 की औसत से 73 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू करने वाले वेबस्टर 469वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं।
- 2 Jan 2025 10:26 AM IST
महाकाल की नगरी उज्जैन में कोहरे का कहर
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में तापमान में गिरावट के कारण कोहरा दिखा और शीत लहर जारी है।
- 2 Jan 2025 10:17 AM IST
न्यू ऑरलियन्स हमलावर पर आईएसआईएस से संबंध का शक
न्यू ऑरलियन्स हमले से पहले हमलावर ने वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें उसने आईएसआईएस से प्रेरित होने की बात कही थी। इस हमले और लास वेगास में ट्रप संगठन की संपत्ति के बाहर टेस्ला साइबर-ट्रक में हुए विस्फोट के बीच संभावित संबंधों की जांच चल रही है, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
Created On :   2 Jan 2025 8:00 AM IST