Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
19 फरवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 19 Feb 2025 2:23 PM IST

    पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

    फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मुहम्मद रिजवा (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदल शाह, शाहीन फरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

  • 19 Feb 2025 2:18 PM IST

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

    डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के

  • 19 Feb 2025 2:13 PM IST

    पाकिस्तान ने जीता टॉस

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज यानी बुधवार को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होने वाला है। मैच से पहले टॉस हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान ने जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • 19 Feb 2025 2:09 PM IST

    ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान से अखिलेश यादव सहमत

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जो कहा, वह सही है। उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है। बंगाल और दूसरे राज्यों से आए लोगों की भी बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है। यह महाकुंभ क्यों आयोजित किया गया? सदियों से श्रद्धालु आते रहे हैं, कुंभ प्राचीन काल से चला आ रहा है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि व्यवस्था करने की जिम्मेदारी किसकी थी? जब सीएम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, तो लोगों का भरोसा और बढ़ गया। जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य जानी-मानी हस्तियों को बुलाया, तो लोगों को भरोसा हुआ कि व्यवस्था अच्छी होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी जनता की भावनाओं का फायदा उठा रही है। इसी कुंभ में सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले सामने आए, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए।

  • 19 Feb 2025 1:59 PM IST

    Jabalpur News: टीन की दीवार भी नहीं रोक पा रही धूल के गुबार आधा दर्जन काॅलोनीवासियों का जीना हुआ दूभर

    रेलवे के कछपुरा मालगोदाम से उड़ती धूल यहां के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ा रही है। यहां सड़क से उड़ती धूल और डम्पिंग के दौरान उड़ता डस्ट जहां आवागमन में बाधक बन रहा है, तो वहीं आसपास की आधा दर्जन काॅलोनियों के लिए तो यह नासूर बन गया है। रेलवे द्वारा इन काॅलोनियों से सटाकर करीब 20 फीट ऊंची टीन की दीवार भी बनाई गई है।

  • 19 Feb 2025 1:54 PM IST

    Jabalpur News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में प्रदेश सरकार से होगा 3 हजार करोड़ का अनुबंध

    जबलपुर में फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके जरिए करीब 80 हजार से लेकर एक लाख युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईसी) में जबलपुर की बियोंड स्टूडियोज का प्रदेश सरकार के साथ 3000 करोड़ रुपए का अनुबंध हो रहा है। एंटरटेनमेंट का नया हब बन रहे प्रदेश में कई स्थल फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गए हैं।

  • 19 Feb 2025 1:50 PM IST

    Jabalpur News: जनसुनवाई, कलेक्ट्रेट में 133 व निगम में 18 शिकायतें पहुंचीं

    कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है िक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एक ही परिवार में 3 जातियों को अपनाया गया है। संजय नगर शिवशक्ति तिराहा के पास अधारताल निवासी दालचंद्र कोष्टी ने कलेक्टर की जनसुनवाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि मिलौनीगंज निवासी एक परिवार के मुखिया सामान्य जाति के थे जो कि शर्मा उपनाम लिखते थे।

  • 19 Feb 2025 1:44 PM IST

    Jabalpur News: मौत के बाद भी नाॅमिनी को नहीं मिला पीएम सुरक्षा बीमा का क्लेम

    असमय होने वाले हादसों का शिकार होने पर या फिर मौत होने पर बीमा कंपनी के द्वारा नॉमिनी को क्लेम का पूरा भुगतान देने का दावा किया जाता है। बीमित जब किसी घटना का शिकार होता है तो परिजनों को बीमा कंपनी की तरफ से किसी भी तरह का मदद नहीं मिलती है। परेशान होकर बीमितों को कोर्ट की शरण में जाना पड़ रहा है।

  • 19 Feb 2025 1:40 PM IST

    Jabalpur News: संगम स्नान की चाह में प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन ओव्हरलोड, स्पेशल गाड़ियां भी पड़ रहीं कम

    प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते इन दिनों चाहे नियमित हों या फिर स्पेशल ट्रेनें सभी फुल चल रही हैं। गंगा में स्नान करने की चाह में लोगों काे जहां जगह मिल रही है वहीं बैठकर सफर कर रहे हैं। अब चाहे एसी कोच के दरवाजे पर दरी बिछाकर बैठना पड़े या फिर जनरल कोच के दरवाजे में लटकने की नौबत ही क्यों न आ जाए।

  • 19 Feb 2025 1:35 PM IST

    Chhindwara News: परीक्षा से पहले पिकनिक को लेकर मचा बवाल

    आगामी 24 फरवरी से आठवी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा से महज पांच दिन पहले सीताडोंगरी मिडिल स्कूल के तीन शिक्षक आठवीं के 22 छात्र-छात्राओं को लेकर झिरपा के समीप देनवा नदी घाट सप्तधारा पहुंच गए। बच्चों को लगेज वाहन से पिकनिक स्थल तक ले जाया गया। यह मामला सामने आते ही बवाल मच गया।

Created On :   19 Feb 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story