Breaking News: आज की बड़ी खबरें-16 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 17 Jan 2025 1:28 AM IST
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज शाम को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। हमने भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की। हमने सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, कनेक्टिविटी और अन्य जैसे भविष्य के क्षेत्रों के बारे में बात की। हमने उद्योग, बुनियादी ढांचे और संस्कृति में सहयोग को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी बात की।"
- 17 Jan 2025 1:13 AM IST
जम्मू के रजौरी में एक और संदिग्ध मौत का मामला आया सामने
जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में रहस्यमय मौत का सिलसिला काफी दिनों से जारी है। ताजा खबर सामने आई है कि गुरुवार को एक और बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
- 17 Jan 2025 12:46 AM IST
सरकार की मंशा स्पष्ट, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर बोले भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "कल कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन था। नए भवन का उद्घाटन मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने किया। कल हमारे प्रभारी सचिन पायलट के यहां बैठक भी हुई, मुख्य चर्चा यही थी कि सरकार चुनाव कराएगी या नहीं क्योंकि मतदाता सूची 15 तारीख को प्रकाशित होनी थी, अब इसे 18 तारीख तक टाल दिया गया है। इससे यह संकेत मिलता है कि सरकार चुनाव नहीं कराना चाहती, चाहे वह नगर निकायों के लिए हो या पंचायतों के लिए।"
- 17 Jan 2025 12:35 AM IST
पीएम मोदी के बारे में बोले अमेरिका के पूर्व सुरक्षा सलाहकार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके रॉबर्ट ओ ब्रायन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए कहा कि ट्रंप को उनमें खुद जैसा एक चतुर राजनेता दिखाई देता है। उन्होंने बातचीत में पीएम मोदी और ट्रंप के मजबूत संबंधों का भी खुलासा किया।
- 17 Jan 2025 12:15 AM IST
मैं शतरंज को ओलंपिक का हिस्सा बनते देखना पसंद करूंगा - विश्व चैंपियन गुकेश डी
शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी ने कहा, "मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए वास्तव में आभारी हूं और यह वास्तव में विशेष है कि मैं विशी आनंद सर (विश्वनाथन आनंद) के बाद खेल रत्न से सम्मानित होने वाला दूसरा शतरंज खिलाड़ी हूं..."
उन्होंने आगे कहा," मैं शतरंज को ओलंपिक का हिस्सा बनते देखना पसंद करूंगा, खासकर अगर यह भारत में हो। मुझे लगता है कि शतरंज को बहुत लोकप्रियता और समर्थन मिल रहा है। ओलंपिक इसे अगले स्तर पर ले जाएगा। मैं वाकई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
- 16 Jan 2025 11:54 PM IST
कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जनरल प्रोविडेंट फंड का बकाया जारी नहीं करने और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं होने पर नाराजगी जताई।
- 16 Jan 2025 11:29 PM IST
सैफ अली खान पर हुए हमले पर सीएम ममता बनर्जी का बयान
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,"बंगाल की कानून व्यवस्था किसी भी अन्य हिस्से से बेहतर है। लेकिन हर राज्य की अपनी समस्याएं हैं, उनकी अपनी स्थिति है। मैंने अपने ट्वीट में सैफ अली खान का जिकर किया है। यह बहुत चौंकाने वाली घटना है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हम चाहते हैं कि न्याय हो। यहां तक कि शाहरुख की जान को भी कई बार खतरा हो चुका है, सलमान की भी। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"
- 16 Jan 2025 11:13 PM IST
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर बोला हमला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान 'शराब नीति फिर से लागू करने पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "वो तो लागू करेंगे ही और वो किसलिए सरकार में आने चाहते हैं। हमने तो पहले ही कहा था कि पैसा इकट्ठा करना, सत्ता का फायदा उठाना, मौज करना, ये और घर बना ले जैसे इन्होंने महल बनाया था। अब ये बुरी तरह से शराब नीति में फंस हैं और क्या कहेंगे। ये बेशर्मी की बात है, जिस पर कोर्ट कहता है कि इसमें कोई न कोई बेईमानी है CAG कहता है कि आपने 6 महीने में 2000 करोड़ रुपए का घाटा कर दिया, यानी आपने चार साल में 16000 करोड़ का घाटा कर दिया। उस पर सीएम कहते हैं कि मुझे कोई चिंता नहीं है। हमने लूट मचाई थी, हम लूट मचाएंगे। अगर कोई पार्टी ऐसा बयान देगी तो क्या उनके पास नैतिक अधिकार है चुनाव में खड़े भी होने का। जीतना तो बहुत दूर की बात है।"
- 16 Jan 2025 10:42 PM IST
22 जनवरी को इंडिया बनाम इंग्लैंड का पहला मैच
22 जनवरी को इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच पहले t20 मैच है, जिसकी तैयारियां जोरों पर है।
- 16 Jan 2025 10:17 PM IST
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया करेंगी इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ मैच
अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्शन में आ गया है। बीसीसीआई ने आगामी 20 जून से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैचों की सीरीज का आयोजन करने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज ब्रिटेन में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, अब तक इनके तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
Created On :   16 Jan 2025 8:00 AM IST