Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
- 16 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 16 Dec 2024 6:22 PM IST
Panna News: 4 साल की दुर्गा के पेट से निकाली 2 सेंटीमीटर की पथरी, असहाय परिवार की मदद को आगे आया डीटी हॉस्पिटल
चिकित्सीय क्षेत्र में अति पिछडे जिलों में शुमार पन्ना में सामान्य बीमारी के उपचार के लिए लोगों को बाहर जाना पडता था लेकिन अब पन्ना में ही लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो रहा है। शहर के डीटी हॉस्पिटल में 4 साल की बच्ची का सफल आपरेशन कर इसकी मिसाल पेश की है। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से लगे जनवार ग्राम का आदिवासी परिवार उस समय परेशान हो गया जब उन्हें पता चला कि उनकी बच्ची के पेट में बडी पथरी है। डाक्टरों ने बताया कि यूरेनरी ब्लाडर में 2 सेंटीमीटर आकार की पथरी को निकालने के लिए उसका ऑपरेशन करना पडेगा। पन्ना में इतनी छोटी बच्ची के ऑपरेशन बडी समस्या थी। सामान्य तौर पर इस तरह के ऑपरेशनों के लिए बाहर के जिलों में जाना होता था। वहीं बच्ची के पिता उत्तम आदिवासी की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।
- 16 Dec 2024 6:19 PM IST
Shahdol News: उखडऩे लगी महीने भर पहले बनी सीसी रोड की गिट्टी
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी की नव निर्मित सडक़ की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि सडक़ बने हुए अभी महीने भर नहीं हुए कि गिट्टियां उखडऩे लगी हैं। इसके अलावा पटरी की भराई नहीं होने से किनारों पर सडक़ टूटने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्य के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिसको देखकर लग रहा है सडक़ अधिक दिनों तक टिकने वाली नहीं है। कालोनीवासियों ने गुणवत्ता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
- 16 Dec 2024 6:14 PM IST
जितेंद्र की शादी की 50वीं सालगिरह पर जयमाल, एकता कपूर संग 'गर्ल गैंग' ने किया डांस
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने सोमवार को शादी की 50वीं सालगिरह का जश्न मनाया। अभिनेता और उनकी पत्नी के खास दिन पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शुभकामना दीं। जश्न में उनकी बेटी एकता कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस करती नजर आईं।
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में एकता कपूर, रिद्धि डोगरा समेत पूरा 'गर्ल गैंग' ‘द डर्टी पिक्चर’ के ‘ऊ लाला’ गाने पर डांस करता नजर आया। पार्टी का माहौल काफी खुशनुमा था, जहां इस अवसर पर अभिनेता और उनकी पत्नी अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को माला (जयमाला) पहनाते नजर आए। एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया।
- 16 Dec 2024 6:08 PM IST
Jabalpur News: खूंखार हुए सियार, कई ग्रामीणों पर किया हमला
खमरिया के घाना से रिठौरी जाने वाले मार्ग पर इन दिनों सियारों के झुंड का खौफ बना हुआ है। शाम होने के बाद इस मार्ग से पैदल-साइकिल या दोपहिया वाहनों से निकलने वाले कतराने लगे हैं। क्योंकि बीते एक सप्ताह में सियारों ने कई लोगों पर हमला किया, जिससे दहशत का माहौल निर्मित है।
- 16 Dec 2024 5:55 PM IST
अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव में AAP का दिया साथ
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। इधर, इंडिया गठबंधन में शामिल सहयोगी दल कांग्रेस की घेराबंदी करने में लगी हुई है। वहीं, दूसरी तरह गठबंधन के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज चल रही है। इसके अलावा वे अरविंद केजरीवाल से नजदीकी भी बढ़ा रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ चुनावी मैदान में रणनीति बनानी पड़ रही है। इस बीच सोमवार को दिल्ली में केजरीवाल पार्टी द्वारा आयोजित 'महिला अदालत' कार्यक्रम में आखिलेश यादव पहुंचे। जहां दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी पहुंचीं। इस दौरान अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया कि वे दिल्ली में सपा केजरीवल और आम आदमी पार्टी के साथ हैं।
- 16 Dec 2024 5:53 PM IST
धुएं के बीच लाइब्रेरी में चक्कर खाकर गिरीं अदा शर्मा, दिखाई शूटिंग के पीछे की झलक
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में शानदार काम कर छाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर शूटिंग के पीछे की झलक दिखाई। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘द केरल स्टोरी’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “ मैं उन लोगों में से नहीं, जिसे धूम्रपान पसंद है, लेकिन मैं अपने प्यार के लिए ये पसंद करती हूं।“ (यहां प्यार सिनेमा के लिए है) रीता सान्याल। इसके साथ ही अभिनेत्री ने सिगरेट-धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कार्बन मोनो ऑक्साइड का धुआं भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, का भी जिक्र किया।
- 16 Dec 2024 5:44 PM IST
ईवीएम से चुनाव बंद हो- बोले अबु आजमी
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। अबू आजमी ने मुख्य रूप से ईवीएम को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “अब ईवीएम हटाने की मांग की जा रही है। अब विकसित देशों में भी ईवीएम से चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। जिन देशों ने ईवीएम विकसित किया था। अब वही देश ईवीएम से चुनाव कराना छोड़ चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “हमारी मांग है कि अब भारत में भी ईवीएम का इस्तेमाल बंद होना चाहिए। चाहे ईवीएम में कोई खराबी हो या नहीं, चाहे हैकिंग की समस्या हो या नहीं, अब ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।”
- 16 Dec 2024 5:36 PM IST
भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 25 में 6.5-7 प्रतिशत के करीब रहने का अनुमान क्रिसिल
भारतीय अर्थव्यवस्था के मुख्य घटकों की स्थिति बेहतर है और इस कारण देश की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 7 प्रतिशत की ट्रेंड ग्रोथ के करीब रह सकती है। यह जानकारी क्रिसिल की रिपोर्ट में सोमवार को दी गई। ट्रेंड जीडीपी ग्रोथ, जीडीपी में समय के साथ हुई औसत आर्थिक विकास दर को कहा जाता है। रिपोर्ट में कहा गया, "चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) की पहली छमाही में देश में निजी खपत वृद्धि दर पिछले साल की तुलना में बेहतर रही है। हालांकि, निवेश वृद्धि दर पिछले साल की तुलना में कम हुई है, लेकिन जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी महामारी से पहले के दशक की तुलना में अधिक बनी हुई है।"
- 16 Dec 2024 5:34 PM IST
नोएडा ड्रग्स की तस्करी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
नोएडा के थाना फेज 3 और सीआरटी टीम ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग की महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी शिनाख्त बिन्टू उर्फ कालू, सतेन्द्र शर्मा, संदीप कुमार, आशिफ जमाल और काजल कुमारी के रूप में किया गया है। इनके कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा, 236 ग्राम चरस और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेटा कार बरामद हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त माल की कीमत लगभग 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी शिलांग से गांजा और चरस लाकर एनसीआर में ऑनलाइन सप्लाई करते थे। इस गैंग का सरगना बिन्टू उर्फ कालू है। वह अपने व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट लेता था। ड्रग्स की सप्लाई के लिए कूरियर का इस्तेमाल किया जाता था।
- 16 Dec 2024 5:30 PM IST
कार्लसन नॉर्वे शतरंज 2025 में नए विश्व चैंपियन गुकेश से भिड़ेंगे
शतरंज की दुनिया एक असाधारण लड़ाई के लिए तैयार हो रही है, क्योंकि दुनिया के सबसे उच्च श्रेणी के खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन आगामी नॉर्वे शतरंज 2025 में खेल के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन 18 वर्षीय गुकेश डोमाराजू से भिड़ेंगे। गुकेश ने पिछले गुरुवार को तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने सिंगापुर में 14 गेम के मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया, विश्व चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया और 2013 में चेन्नई में कार्लसन द्वारा विश्वनाथन आनंद के शासन को समाप्त करने के बाद पहली बार इसे भारत वापस लाया।
Created On :   16 Dec 2024 8:00 AM IST