Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 11 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव
11 मार्च 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 11 March 2025 9:18 PM IST

    ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते रेलवे ने नौ नाबालिग बच्चों को बचाया, चाइल्ड लाइन को सौंपा

    बिहार के कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नौ नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया। इन बच्चों को चाइल्ड लाइन कैमूर को सौंप दिया गया है।

  • 11 March 2025 8:58 PM IST

    भ्रष्टाचार और प्रदूषण के मामले में अव्वल रही दिल्ली - मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "पिछले 10 सालों में जिस तरह की सरकार चली है। दिल्ली भ्रष्टाचार और प्रदूषण के मामले में अव्वल रही है। जबसे हमारी सरकार बनी है, हम तभी से निरंतर इस पर काम कर रहे हैं। हमने दिल्ली से कूड़े के पहाड़ हटाने और यमुना को साफ करने का वादा किया था। हमने बहुत तेजी के साथ इस पर काम शुरू कर दिया है।"

  • 11 March 2025 8:45 PM IST

    होली से पहले पुलिस ने लखनऊ में निकाला फ्लैग मार्च

    यूपी की राजधानी लखनऊ में होली से पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। डीसीपी सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी ने कहा, "सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त कर लिए हैं। आयोजकों के साथ मिलकर बारीकियों को देखा जा रहा है। प्रशासन के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी।"

  • 11 March 2025 8:27 PM IST

    भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच जारी

    उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने अवैध तरीके से देश में घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक के पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीमा पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में जुट गई हैं।

  • 11 March 2025 8:14 PM IST

    साल 2027 में मनाया जाएगा टेस्ट क्रिकेट की 150वीं सालगिरह

    साल 2027 के लिए एक अजब-गजब और ऐतिहासिक टेस्ट मैच की घोषणा हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलान किया है कि मेंस टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच डे-नाईट पिंक बॉल मैच आयोजित करवाया जाएगा। यह मैच साल 2027 में 11-15 मार्च तक खेला जाएगा। मुकाबले के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को चुना गया है, जो पहले भी कई ऐतिहासिक क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर चुका है।

  • 11 March 2025 8:02 PM IST

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार से खूब उड़ेगा गुलाल, तैयारियां खास

    भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में 12 मार्च को छोटी और 13 मार्च को बड़ी होली धूमधाम से मनाई जाएगी। होली के इस रंगीन पर्व को लेकर कुल्लू जिले के सभी बाजार सज गए हैं और हर जगह खुशी का माहौल है।

  • 11 March 2025 7:48 PM IST

    आरसीबी को लगा पहला झटका

    विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मैच में पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी आरसीबी की टीम को पहला झटका अपने कप्तान स्मृति मंधाना के विकेट से लगा है। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर स्मृति गेंदबाज हेली मैथ्यूज का शिकार हो गईं। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 26 रन बनाए थे।

  • 11 March 2025 7:43 PM IST

    3 ओवरों के बाद मैच का हाल

    विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मौजूद कप्तान स्मृति मंधाना ने 15 तो मेघना ने 12 रनों का योगदान दिया है।

  • 11 March 2025 7:30 PM IST

    मुकाबले की हुई शुरुआत

    विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मैच की शुरुआत हो चुकी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और सलामी बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना ने की है। 

  • 11 March 2025 7:26 PM IST

    इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी आरसीबी

    आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

    सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हीदर ग्राहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे।

Created On :   11 March 2025 7:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story