Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 12 March 2025 1:05 AM IST
टीम मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व पाक कप्तान
मेजबान होने के बाद भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि वह टीम के लिए कुछ करना चाहते हैं लेकिन क्रिकेट की ज्यादा जानकारी नहीं होने की वजह से उन्हें दूसरों की सलाह पर निर्भर रहना पड़ता है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज के मैचों में ही फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम अब न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी कर रही है। जहां उन्हें कीवी टीम के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं। इस सीरीज के लिए टीमों का ऐलान हो चुका है। टीम में पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे शादाब खान को वापस बुलाया गया है जिसकी वजह से पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नाखुश दिखाई दिए।
- 12 March 2025 12:52 AM IST
रायपुर में खुलेगा श्री श्री रविशंकर का आश्रम - सीएम विष्णुदेव साय
त्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "आज श्री श्री रविशंकर का छत्तीसगढ़ में शुभागमन हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के कई एमओयू हुए हैं। यहां उनका एक बड़ा आश्रम नया रायपुर में खुलेगा।"
- 12 March 2025 12:38 AM IST
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दो सड़क दुर्घटनाओं में छह की मौत
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक बस ने नियंत्रण खो दिया और दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर हैदराबाद के बाहरी इलाके में मंगलवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
- 11 March 2025 11:57 PM IST
भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी ने मॉरीशस सरकार और जनता का जताया आभार
मॉरिशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मॉरीशस में मिले गरिमामय स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए मैं प्रधानमंत्री, मॉरीशस सरकार और यहां के लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए मॉरीशस की यात्रा अपने परिवार से मिलने का मौका होता है। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि एक बार भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहा हूं।"
- 11 March 2025 11:30 PM IST
राजस्थान होली में जोधपुर का बाजार गुलजार, बच्चों को आकर्षित कर रही हथौड़ा वाली पिचकारी
देशभर में होली का खुमार देखने को मिल रहा है। बाजारों में रंगों के इस त्योहार से जुड़ी कई तरह की सामग्रियां मौजूद हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से बच्चे, बूढ़े और जवान खरीद रहे हैं। राजस्थान के जोधपुर का बाजार भी होली के कारण काफी गुलजार है।
- 11 March 2025 10:58 PM IST
11 रनों से जीती आरसीबी
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रनों से जीत हासिल कर ली है।
- 11 March 2025 10:48 PM IST
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल ने पीएम पोषण फंड का किया दुरुपयोग - धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को राज्यसभा में शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब दिया। चर्चा के दौरान टीएमसी सांसदों ने शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर उंगली उठाते हुए कई प्रश्न खड़े किए। इनका जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कैग की एक रिपोर्ट में कुछ तथ्य आए थे। वहां पीएम पोषण फंड का दुरुपयोग किया गया।
- 11 March 2025 10:26 PM IST
चुनाव आयोग का संवाद आमंत्रण, कानूनी ढांचे में चुनाव सुधार पर फोकस
भारतीय निर्वाचन आयोग ने देशभर के सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल तक अनसुलझे मुद्दों पर सुझाव आमंत्रित किए हैं। इन मुद्दों का निपटान निर्वाचन रजिस्ट्री अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर किया जाएगा।
- 11 March 2025 9:59 PM IST
वित्त मंत्री ने तमिलनाडू को खराब दृश्य में दिखाने की कोशिश की - कांग्रेस सांसद गोगोई
वित्त मंत्री के जवाब पर INDIA गठबंधन के नेताओं द्वारा लोकसभा से वॉकआउट करने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "वित्त मंत्री ने चुनिंदा आंकड़ों का उल्लेख करके तमिलनाडु को खराब दृश्य में दिखाने की कोशिश की। केंद्रीय मंत्रियों द्वारा चुनिंदा आंकड़ों के माध्यम से विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों को बदनाम करने का बार-बार प्रयास रहा है। इसके विरोध में विपक्ष ने विरोध में वॉकआउट किया।"
- 11 March 2025 9:32 PM IST
अमित शाह ने छात्रों के साथ किया संवाद, बोले- मोदी सरकार उत्तर-पूर्व को बना रही भारत की अष्टलक्ष्मी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ संवाद किया। अमित शाह और छात्रों के बीच यह संवाद स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर-स्टेट लिविंग (एसईआईएल) के आयोजित किए गए युवा संसद में हुआ। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली में स्टूडेंट्स एक्सपीरियंस इन इंटर-स्टेट लिविंग (एसईआईएल) द्वारा आयोजित युवा संसद में पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ रोचक बातचीत हुई।" उन्होंने आगे लिखा, "पूर्वोत्तर के लोगों ने संस्कृति को संरक्षित करने, हमारे देश के विकास और भारत को खेल और सुरक्षा के क्षेत्र में एक ताकत बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। आज मोदी सरकार पूर्वोत्तर को भारत की अष्टलक्ष्मी बनाकर उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।"
Created On :   11 March 2025 7:54 AM IST