Breaking News: आज की बड़ी खबरें-11 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 11 Jan 2025 10:07 PM IST
दिल्ली चुनाव बीजेपी की दूसरी लिस्ट- 5 महिला नेताओं को मिला टिकट
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पांच महिला नेताओं को टिकट दिया है। जिसमें पार्टी ने कोंड़ली से प्रियंका गौतम, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तिलक नगर से श्वेता सैनी, मादीपुर उर्मिला कैलाश गंगवाल और मटिया महल से दीप्ति इंदौरा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
- 11 Jan 2025 9:47 PM IST
बीजेपी की दूसरी लिस्ट- करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट
बीजेपी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया है।
- 11 Jan 2025 9:22 PM IST
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 29 और उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
- 11 Jan 2025 9:10 PM IST
इसमें लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी शामिल, कन्नौज की घटना पर बोले अखिलेश यादव
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, " घटना बहुत दुखद है। निर्माण के दौरान सुरक्षा रखने की जरूरत थी, लापरवाही बरती गई है और उसका परिणाम यह हुआ है कि अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिली है कि सब मजदूर बचे हैं या नहीं। हमें उम्मीद है कि किसी भी मजदूर की जान नहीं जाएगी। सरकार की लापरवाही है और चाहे छोटा कार्य हो या बड़ा कार्य हो, उसमें लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार शामिल है। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि पहले मजदूरों का इलाज करवाएं और सरकार उनकी मदद करे।"
- 11 Jan 2025 8:58 PM IST
विभिन्न राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं पर होगी चर्चा, चिंतिन शिविर को लेकर बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के बारे में राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, "केंद्र सरकार द्वारा पूरे देशभर में जो कार्य किए जा रहे हैं और विभिन्न राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा होगी। बहुत सारे सुझाव भी आएंगे और वो हम सबके लिए लाभदायक रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन है कि राजस्थान में हर बच्चा, हर महिला पोषित होनी चाहिए, स्वस्थ होनी चाहिए।"
- 11 Jan 2025 8:44 PM IST
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने की घटना पर बोले अश्विनी वैष्णव
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने की घटना पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "बहुत दुखद घटना है। उसपर तुरंत कार्रवाई की गई है। एक जांच समिति भी वहां बनाई गई है।"
- 11 Jan 2025 8:34 PM IST
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी है।
- 11 Jan 2025 8:26 PM IST
यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा - केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के बारे में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, "इस चिंतन शिविर में 14 राज्यों के मंत्री शामिल हुए हैं। हम केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के उचित क्रियान्वयन और विभिन्न राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा करेंगे...यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा"
- 11 Jan 2025 8:09 PM IST
सीएम फडणवीस ने किए शिरडी साईं बाबा के दर्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को अहमदनगर स्थित शिरडी पहुंचे, जहां उन्होंने साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए। कुछ देर रुकने के बाद वह वहां से रनावा हुए।
- 11 Jan 2025 7:59 PM IST
दिल्ली बीजेपी सीएम फेस पर मनोज तिवारी का बयान
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, यह भाजपा घोषित करेगी। इन हथकंडों को दिल्ली की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। दिल्ली के लोग भाजपा को चुनकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनाएंगे।"
Created On :   11 Jan 2025 8:01 AM IST