Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 10 March 2025 4:41 PM IST
बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण शोरूम में की लूटपाट
बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक आभूषण शोरूम में धावा बोल दिया और वहां लूटपाट कर आराम से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
- 10 March 2025 4:34 PM IST
तमिलनाडु सरकार समझौता माने तो केंद्र धनराशि देने को राजी- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को तमिलनाडु के लिए पीएम श्री योजना के अंतर्गत धनराशि आवंटित करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि वे (तमिलनाडु) स्वयं इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने राज्य से पीएम श्री प्रोग्राम लागू करने की अपील भी की।
- 10 March 2025 4:25 PM IST
जब आरसीबी की रेणुका सिंह को बुमराह की सलाह से मिला फायदा
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अपने तीसरे सीजन में, रेणुका सिंह ठाकुर ने अब तक सिर्फ सात मैचों में 10 विकेट चटकाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अपने गांव में कपड़े की गेंद से खेलने से लेकर भारत की सबसे तेज गेंदबाज बनने तक, उनका सफर किसी असाधारण से कम नहीं रहा है।
- 10 March 2025 4:15 PM IST
मध्य प्रदेश सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध- मंगु भाई पटेल
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के अवसर पर अपने अभिभाषण में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब, युवा, अन्नदाताओं और नारी कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।
- 10 March 2025 4:00 PM IST
नागरिक स्वतंत्रता रिपोर्ट में पाकिस्तान के हालात पर जताई गई चिंता
एक नवीनतम वैश्विक रिपोर्ट में पाकिस्तान में नागरिक स्वतंत्रता के संबंध में गंभीर चिंता व्यक्त की गई। यह रिपोर्ट दुनिया भर में सिविल सोसाइटी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे नागरिक समाज संगठनों और कार्यकर्ताओं के एक ग्लोबल गठबंधन ने सोमवार को जारी की।
- 10 March 2025 3:45 PM IST
रोहित भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं दिनेश कार्तिक
भारत द्वारा अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद, पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा उन कुछ सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने टीम को खिताब दिलाया है।
- 10 March 2025 3:34 PM IST
राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने दिया बयान, साइबर फ्रॉड से 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
बढ़ते साइबर और बैंक फ्रॉड की चर्चा सोमवार को राज्यसभा में की गई। सदन को बताया गया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, साइबर फ्रॉड से वर्ष 2025 तक लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
- 10 March 2025 3:24 PM IST
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का भाजपा को तंज, नहीं जमा सकती पंजाब में अपने पैर
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जबसे भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया है, तबसे उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा ने पंजाब के लोगों के खिलाफ काम किया है, इसलिए वह राज्य में कभी पैर नहीं जमा सकती है।
- 10 March 2025 3:13 PM IST
बिहार में सनातन को लेकर सियासी गलियारों में हलचल, वार-पलटवार का दौर है जारी
बिहार में सनातन को लेकर सियासत गर्म है। एक तरफ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री और आध्यात्मिक गुरु रविशंकर महाराज के बिहार आगमन को लेकर महागठबंधन के नेता भाजपा पर चुनाव के वक्त सनातन याद करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं भाजपा नेता भी महागठबंधन के लोगों को सनातन विरोधी बता रहे हैं।
- 10 March 2025 3:06 PM IST
रजनीकांत स्टारर 'जेलर 2' की शूटिंग का आज पहला दिन
सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर मोस्ट-अवेटेड एक्शन एंटरटेनर ‘जेलर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। निर्देशक नेल्सन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। निर्माताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़ी जानकारी दी।
Created On :   10 March 2025 7:50 AM IST