Breaking News: आज की बड़ी खबरें 1 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 1 Jan 2025 7:14 PM IST
अरविंद केजरीवाल पर भाजपा सांसद का हमला
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सी.पी. जोशी ने हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को कहा कि केजरीवाल को अब आभास हो गया है कि दिल्ली से उनकी विदाई होनी तय है।
- 1 Jan 2025 6:31 PM IST
न्यू ईयर मना रहे लोगों पर चढ़ाई कार, फिर हुई गोलियों की बौछार, 12 की मौत, 30 घायल
अमेरिका के न्यू ऑरिलीन्स में एक बड़ा हादसा हुआ है। भरी भीड़ में एक कार घुसी और खड़े हुए लोगों पर ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई, साथ ही 30 लोग घायल हुए हैं।
- 1 Jan 2025 6:19 PM IST
नए साल के अवसर पर जम्मू के बावे वाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
नए साल के मौके पर जम्मू के ऐतिहासिक बावे वाली माता मंदिर में भक्तों का हुजुम देखने को मिला। यहां पर हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भारी उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालु पूजा-अर्चना में व्यस्त थे और विशेष अनुष्ठान कर रहे थे।
- 1 Jan 2025 6:05 PM IST
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सिडनी टेस्ट से पहले पीएम अल्बानीज से की मुलाकात
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों ने शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट से पहले बुधवार को किरिबिली हाउस में एक न्यू ईयर रिसेप्शन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और उनकी मंगेतर जोडी हेडन से मुलाकात की।
- 1 Jan 2025 5:40 PM IST
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का बीते दिनों निधन हो गया। इसके साथ ही उनके स्मारक को लेकर राजनीति देखने को भी मिली। फिलहाल, स्मारक को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई ह। केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए कुछ जगहों के ऑप्शन दिए हैं।
- 1 Jan 2025 5:25 PM IST
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का कांग्रेस और आप पर हमला
भाजपा के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में पूर्व सीएम के स्मारक बनाने को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया। इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर धार्मिक स्थल से जुड़े फैसले लेने के आरोप पर भी तंज कसा।
- 1 Jan 2025 5:03 PM IST
कुल्लू के तांदी गांव में भीषण आग, चार मकान खाक हुए
हिमाचल प्रदेश जिले के अंतर्गत कुल्लू के बंजार के तांदी गांव में भीषण आग लग गई है। आग के चलते यहां चार मकान जलकर खाक हो गए। कहा जा रहा है कि, गांव में अचानक आग की चिंगारी भड़की जो फैलती चली गई।
- 1 Jan 2025 4:54 PM IST
नए साल में मोदी सरकार की तरफ से किसानों को दिया गया तोहफा
नए साल की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के लिए एक जरूरी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। किसानों को डीएपी के लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। साथ ही खाद पर भी ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी।
- 1 Jan 2025 4:13 PM IST
बीजेपी पर आतिशी के बड़े आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कई मंदिरों और बौद्ध धर्म के मंदिरों को तोड़ने का प्लान तैयार कर रही है। दिल्ली में एक रिलिजियस कमेटी बनाई गई थी, जो मंदिरों की अगर शिफ्टिंग होती है या उसमें होने वाली तोड़फोड़ पर फैसला लेती है। यह कमेटी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाई गई थी। जो दिल्ली सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आती है। पिछले साल तक यह रिलिजियस कमेटी कोई भी फैसला लेती थी तो दिल्ली के गृहमंत्री को इसकी रिपोर्ट दी जाती थी और उनकी अनुमति के बाद ही उस पर काम होता था।
- 1 Jan 2025 3:46 PM IST
सेंसेक्स में 368 अंकों की तेजी, निफ्टी 23740 के पार बंद हुआ
देश का शेयर बाजार नए साल के पहले दिन (01 जनवरी 2025, बुधवार) मामूली बढ़त के साथ खुला था। वहीं कारोबार के अंत में भी बाजार में तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 368.40 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत बढ़कर 78,507.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 98.10 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत बढ़कर 23,742.90 के स्तर पर बंद हुआ।
Created On :   1 Jan 2025 8:00 AM IST