अपराध: मोतिहारी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कार्यपालक अभियंता 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

मोतिहारी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कार्यपालक अभियंता 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिहार के मोतिहारी में निगरानी विभाग ने योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शहर के राजा बाजार स्थित अजय कुमार के आवास पर की गई।

मोतिहारी, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मोतिहारी में निगरानी विभाग ने योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शहर के राजा बाजार स्थित अजय कुमार के आवास पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेकेदार संतोष प्रसाद यादव ने 3 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसके लिए पहली किस्त के रूप में 60 लाख रुपए का भुगतान होना था। इस भुगतान के एवज में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने ठेकेदार से 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की।

शिकायत के बाद विभाग ने मामले की जांच की और रिश्वत की मांग को सही पाया। इसके आधार पर निगरानी विभाग ने एक विशेष टीम गठित की और जाल बिछाया।

मंगलवार सुबह जब ठेकेदार संतोष प्रसाद यादव 2 लाख रुपए लेकर अजय कुमार के आवास पर पहुंचे, इसी दौरान घात लगाए बैठी निगरानी विभाग की टीम ने अजय कुमार पर दबिश दी। टीम ने अजय कुमार को रुपए गिनते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में निगरानी विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है।

निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) श्यामबाबू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया, "ठेकेदार संतोष प्रसाद यादव ने शिकायत की थी कि 3 करोड़ के प्रोजेक्ट के एवज में पहली किस्त में 60 लाख रुपए का भुगतान किया जाना है। इसके लिए अजय कुमार ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच में रिश्वत की मांग सही पाई गई। इसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। हमारी टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की और अजय कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।"

बता दें कि निगरानी विभाग लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। विभाग की टीम सूचना सत्यापित करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story