अपराध: बांग्लादेशियों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में तीन लोग गिरफ्तार, किरीट सोमैया ने दी जानकारी

बांग्लादेशियों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में तीन लोग गिरफ्तार, किरीट सोमैया ने दी जानकारी
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बताया कि इस मामले में तीन आवेदकों को अमरावती से गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बताया कि इस मामले में तीन आवेदकों को अमरावती से गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बांग्लादेशी जन्म प्रमाणपत्र घोटाले के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, "बांग्लादेशी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला। अंजनगांव सुरजी (अमरावती) पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में तीन आवेदकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सैय्यद कलाम मुनीर, शेख रऊफ गयासुद्दीन और नजराना साहब खान शामिल हैं।"

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के लातूर में बांग्लादेशियों के जन्म प्रमाणपत्र घोटाला मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

लातूर में बांग्लादेश जन्म प्रमाण पत्र घोटाले के संबंध में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने वीडियो बयान में कहा था, "आरोप है कि इन सभी ने फर्जी आधार कार्ड, नकली दस्तावेज और झूठे शपथ पत्रों का इस्तेमाल करके भारत में जन्म प्रमाणपत्र हासिल किया। सभी नौ आरोपियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लातूर में एफआईआर दर्ज की गई है।"

लातूर में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और जालसाजी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। सभी आरोपी बांग्लादेश के नागरिक हैं और अवैध रूप से महाराष्ट्र में रह रहे थे। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपना जन्म प्रमाण पत्र पाने की अर्जी भी दी थी।

जिन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें एस. यूसुफ पठान, अनीरूनीसा मोहम्मद, फैमुन्बी अय्यूब मणियार, शाहिदा शौकत कुरेशी, फरहीन तौसीफ, हुसैन गफूर शेख, नाजेरा अब्दुल कुद्दूस, रुखसार मोसीन कुरैशी और मुस्तफा महबूब शामिल हैं।

इससे पहले भी किरीट सोमैया महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने 22 जनवरी को एक्स पर पोस्ट कर अवैध तरीके से रह रहे लोगों का एक आंकड़ा भी जारी किया था। भाजपा नेता ने दावा किया कि महाराष्ट्र के अकोला जिले में 15,845 बांगलादेशी, रोहिंग्या को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र देने का घोटाला हुआ है। साथ ही उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 March 2025 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story