अपराध: बस्ती मड़वा नगर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 9 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार

बस्ती, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मड़वा नगर में एक आवासीय कॉलोनी में लंबे समय से संचालित देह व्यापार के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 9 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़वा नगर की है। पुलिस को काफी समय से इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं, लेकिन पुख्ता सबूत न होने के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी। हाल ही में मुखबिर द्वारा सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी को सूचना दी गई कि एक मकान के भीतर संगठित तरीके से देह व्यापार चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह, एसओजी टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडे और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जब पुलिस टीम मकान के अंदर पहुंची तो नजारा चौंकाने वाला था, कमरों को होटल की तरह सजाया गया था और हाईटेक कैमरों की निगरानी में पूरा रैकेट संचालित हो रहा था।
पुलिस को मौके से दो बड़े बोरे बरामद हुए, जिनमें हजारों की संख्या में संवेदनशील वस्तुओं के पैकेट भरे हुए थे। इससे स्पष्ट होता है कि रैकेट बड़े स्तर पर चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी यहां छापा पड़ा था, लेकिन उस समय मुख्य संचालक फरार हो गया था और कई दिनों तक मकान पर ताला लटका रहा।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, “मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तत्काल छापेमारी की गई। सर्च अभियान जारी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2025 11:09 PM IST