राजनीति: दिल्ली वालों का इंतजार खत्म, 5 फरवरी को पंजे पर वोट पड़ेगा अलका लांबा

दिल्ली वालों का इंतजार खत्म, 5 फरवरी को पंजे पर वोट पड़ेगा  अलका लांबा
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अलका लांबा ने प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार जितना उम्मीदवारों को था, उससे कहीं अधिक इंतजार दिल्ली की जनता को था।

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अलका लांबा ने प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार जितना उम्मीदवारों को था, उससे कहीं अधिक इंतजार दिल्ली की जनता को था।

अलका लांबा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि चुनाव की तारीखों का इंतजार जितना किसी राजनीतिक दल और उम्मीदवार को था, उससे ज्यादा मेरे दिल्ली वालों को इसका इंतजार था। इंतजार खत्म हुआ और तारीखों का ऐलान हो गया है। पांच फरवरी को पंजे के निशान पर कांग्रेस को वोट डाला जाएगा। पांच फरवरी को मतदान है और आठ तारीख को परिणाम घोषित होगा। दिल्ली पूरी तरह से वायु प्रदूषण, दूषित पानी, अपराध, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और लोग इन समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी को 10 साल का मौका दिया, लेकिन लोग अब परेशान हो चुके हैं।

अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के कई मुद्दे हैं, जैसे पेंशन न मिलना, राशन की कमी और अन्य समस्याएं। इन सभी समस्याओं पर हमें सवाल उठाने का पूरा हक है, खासकर उन मुद्दों पर जो आज आम आदमी पार्टी की विधायक और मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर हैं। वह क्यों नहीं विरोध कर रहीं थीं, जब शराब का वितरण हो रहा था, यह नशा फैलाने की योजना किसकी देन है?

उन्होंने भाजपा के सांसदों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह भी कुछ नहीं कर पाए और अब निचले स्तर की राजनीति करके महिला नेताओं पर टिप्पणियां कर रहे हैं। यह सब सवाल दिल्ली की जनता उनसे पूछेगी और इसका गुस्सा साफ दिखाई देगा। दिल्ली में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ईवीएम को लेकर सवाल किए जाने पर लांबा ने कहा कि ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोई भी दिक्कत आएगी, तो हम सवाल पूछेंगे और चुनाव आयोग को जवाब देना होगा।

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होगी। ईसीआई राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख है और युवा मतदाता की संख्या 25.89 लाख हैं। उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jan 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story