समाज: सीआईएसएफ ने तस्करी के खिलाफ फैलाई जागरूकता, सोमवार को कन्याकुमारी में साइकिल रैली का समापन

कन्याकुमारी, 30 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा समुद्री सुरक्षा और तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और हथियार तस्करी के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। गत 7 मार्च को शुरू हुई यह रैली सोमवार को कन्याकुमारी में संपन्न होगी।
यह रैली 6,553 किलोमीटर का सफर तय कर 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए सोमवार को कन्याकुमारी पहुंचने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली की शुरुआत की थी। रैली का समापन 31 मार्च को विवेकानंद स्मारक, कन्याकुमारी में होगा।
सीआईएसएफ (दक्षिण क्षेत्र) के आईजी एस.आर. सरवणन ने बताया कि यह साइकिल रैली पांच राज्यों से होकर गुजरी है। गत 7 मार्च को यह रैली तकोला के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र से शुरू हुई थी। अब तक यह रैली 23 दिन में दोनों तटीय इलाकों - पश्चिमी और पूर्वी तट से गुजर चुकी है। पश्चिमी तट से यात्रा शुरू करते हुए यह रैली गुजरात के कच्छ जिले से होते हुए महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है। 31 मार्च को यह कोलाम से कन्याकुमारी के लिए निकलकर शाम चार बजे कन्याकुमारी पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह रैली लगभग 25 लोगों की टीम द्वारा की जा रही है, जिनमें 14 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। ये अधिकारी 6,553 किलोमीटर की दूरी तय कर रैली को सफलतापूर्वक समाप्त करने के लिए पूरी मेहनत और जोश के साथ यात्रा कर रहे हैं।
समापन समारोह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोग और सीआईएसएफ के अधिकारी हिस्सा लेंगे।
सीआईएसएफ के इस अभियान का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा के महत्व को समझाना और समुद्र से संबंधित अवैध गतिविधियों, जैसे तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों की तस्करी के खतरों से जनता को अवगत कराना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 March 2025 8:38 PM IST