राजनीति: पटना के गांधी मैदान में 'हम' का दलित समागम 28 फरवरी को, सीएम नीतीश करेंगे शिरकत संतोष सुमन

पटना के गांधी मैदान में हम का दलित समागम 28 फरवरी को, सीएम नीतीश करेंगे शिरकत  संतोष सुमन
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे।

पटना, 25 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे।

मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गांधी मैदान में दलित समागम में महाजुटान होने जा रहा है। पूरे प्रदेश से लाखों लोग आ रहे हैं, यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें गरीब और दलित समाज के लोग आ रहे हैं। समाज के पिछड़े गरीब लोग आकर समागम में अपने अधिकारों की बात करेंगे। अपने प्रतिनिधित्व की बात करेंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा दलितों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूकता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगी।

सुमन ने कहा कि पार्टी की ओर से आयोजित समागम में सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। उन्होंने एनडीए के सभी घटक दलों को रैली में आने का आग्रह किया है। सुमन ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं है। चुनाव आने वाला है, ऐसे में उन्हें राजनीतिक रूप से सक्रिय बना कर एनडीए को मजबूत बनाएंगे। समागम में गरीब दलित जनता की भागीदारी और संख्या हमें मजबूती देगी। इस रैली के माध्यम से दलित अधिकारों पर बातचीत होगी।

इस प्रेस वार्ता में सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन के अलावा टेकारी विधायक अनिल कुमार, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, आकाश कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने कहा, "जिस तरह से एनडीए सरकार केंद्र और राज्य में जनता की सेवा का काम कर रही है, हमें जनता का पूरा समर्थन मिला है और मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री ने दलित समागम में आने का आश्वासन देकर अपना समर्थन दिया है। जंगलराज के लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। एनडीए 243 सीटों पर तैयारी चल रही है। इस बार चुनाव में गरीब, दलित समाज के लोग महागठबंधन का सफाया कर देंगे।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Feb 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story