सिनेमा: कला के क्षेत्र में सितारों का सम्मान, डॉ. लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण, शेखर कपूर समेत चार को पद्म भूषण और 23 को मिला पद्म श्री

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-प्रथम में वर्ष 2025 के लिए 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के अनेक मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
पद्म पुरस्कार-2025 (समारोह-प्रथम) में कला (आर्ट) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें कर्नाटक के डॉ. लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के नंदमुरी बालकृष्ण, महाराष्ट्र के शेखर कपूर, तमिलनाडु के एस. अजित कुमार, महाराष्ट्र के स्वर्गीय पंकज उधास (मरणोपरांत) को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। स्वर्गीय पंकज उधास की पत्नी फरीदा पंकज उधास ने उनकी ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
वहीं, उत्तर प्रदेश के डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, केरल की डॉ. के. ओमानाकुट्टी अम्मा, आंध्र प्रदेश के स्वर्गीय मिरियाला अप्पाराव (मरणोपरांत), असम के जॉयनचारण बथारी, राजस्थान की बेगम बतूल, मध्य प्रदेश के बेहरू सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल के गोकुल चंद्र दास, बिहार की निर्मला देवी, ओडिशा के अद्वैत चरण गडनायक, दिल्ली के प्रो. भरत गुप्त, सिक्किम के नरेन गुरुंग, महाराष्ट्र के वासुदेव तारानाथ कामथ, महाराष्ट्र के डॉ. जसपिंदर नरूला कौल, महाराष्ट्र के पं. रोनू मजूमदार, पश्चिम बंगाल के पं. तेजेंद्र नारायण मजूमदार, गुजरात के प्रो. रतन कुमार परिमू, कर्नाटक के डॉ. हसन रघु, ओडिशा के दुर्गा चरण रणबीर, आंध्र प्रदेश के डॉ. मधुगुला नागफणी शर्मा, कर्नाटक की भीमव्वा दोद्दाबालप्पा शिल्लीक्यातारा, पश्चिम बंगाल के अर्जित अदिति सुरिंदर सिंह, पंजाब के भाई हरजिंदर सिंह जी और तमिलनाडु के राधाकृष्णन देवसेनापति को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आंध्र प्रदेश के स्वर्गीय मिरियाला अप्पाराव की बेटी यादवल्ली श्रीदेवी ने अपने पिता की ओर से पद्म श्री प्राप्त किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2025 9:49 PM IST