आईपीएल 2025: आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स के बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद इस बल्लेबाज की फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण बगैर किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया था। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने मैच नहीं होने दिया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में एक अंक मिलने के बाद पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। मुंबई इंडियंस की टीम अब पांचवें स्थान पर है। वहीं, केकेआर की टीम ने सिर्फ सात अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 7वें स्थान पर है।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन ने विशेष योगदान दिया। प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए। प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन, मध्यम क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का न चलना पंजाब किंग्स के लिए अभी भी चिंता का विषय है।
मैक्सवेल ने इस मुकाबले में आउट होने से पहले 8 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली। वह एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल फ्लॉप रहा है। केवल एक 30 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो वह दहाई के अंक को छूने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।
आईपीएल 2025 में मैक्सवेल ने शून्य के साथ अपनी शुरुआत की थी। दूसरे मैच में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद से उनके स्कोर क्रमशः 1, 3, 7 और 7 रहे हैं।
इसके अलावा, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती के सामने बिल्कुल असहज रहा है। मैक्सवेल को चक्रवर्ती ने आईपीएल में 8 पारियों में पांच बार आउट किया है। इस दौरान मैक्सवेल का औसत केवल 10 का रहा है। एक बार फिर मैक्सवेल मिस्ट्री स्पिनर की बॉलिंग को समझ नहीं पाए।
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बार भी उनके बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। पीबीकेएस के पास अभी 9 अंक हैं और ये टीम अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है। अगर ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म बाकी के मैचों में ठीक होती है तो यह पंजाब किंग्स के लिए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए अहम होगा। क्योंकि अब प्लेऑफ के लिए रेस पहले से ज्यादा तेज और सख्त होती जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 8:57 AM IST