राजनीति: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 भाजपा प्रत्याशियों को विश्वास, 'बन रही डबल इंजन की सरकार'
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। प्रत्याशी के साथ-साथ कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित हैं।
पार्टी ने इस लिस्ट में दो पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद भाजपा के कुछ प्रत्याशियों ने आईएएनएस से बात की।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा, "मुझ पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है मैं इसका आभारी हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके सभी सपनों को पूरा करूंगा। दिल्ली में मौजूदा सरकार सिर्फ आपदाएं ही लाई हैं।
कालकाजी से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि पार्टी ने मुझे कालकाजी से टिकट दिया है। मैं समझता हूं कि कालकाजी मां ने मुझे यहां बुलाया है।
सीएम आतिशी से मुकाबले पर उन्होंने कहा कि कालकाजी इलाके के लोग आपको यहां की स्थिति के बारे में बताएंगे। सड़कें टूटी हुई हैं, गलियों में गंदा पानी बह रहा है और कोई जल निकासी व्यवस्था नहीं है। पानी घरों में घुस जाता है, यहां तक कि दो मंजिला इमारतों में भी। कांग्रेस के प्रत्याशी अलका लांबा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें धक्का देकर यहां भेजा है। उन्हें पता है कि यहां पर भाजपा की जीत होगी।
भाजपा उम्मीदवार आशीष सूद ने कहा, "इस विधानसभा के जीवन पार्क, महावीर एन्क्लेव और चाणक्य प्लेस समेत जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को राशन कार्ड न होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किरायेदारों को दूषित पानी के लिए अलग से पानी का बिल देना पड़ रहा है और पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। उन लोगों के पास बिजली काफी महंगी मिल रही है। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कोई काम नहीं किया। क्योंकि, इन्हें लगता है कि फ्री की घोषणा कर चुनाव जीत लेंगे।
राजौरी गार्डन से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का आभार व्यक्त करता हूं। अरविंद केजरीवाल के 12 साल के कुशासन में शराब, स्कूल और बसों में भ्रष्टाचार की भरमार रही है। दिल्ली अब कूड़े का ढेर बन गई है, गंदा पानी और सीवेज पीया जा रहा है और लोगों को बिजली के बिल बहुत ज्यादा मिल रहे हैं। दिल्ली के लोग इन समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं। इसलिए हमें दिल्ली में बदलाव लाना है और अरविंद केजरीवाल को हटाना है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनानी है। यहां पर जब-जब मुझे मौका मिला मैंने राजौरी गार्डन विधानसभा में कई कार्य किए। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के विधायक यहा रहे हैं जिन्होंने इस विधानसभा को 20 साल पीछे कर दिया है। इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी।
आदर्श नगर से भाजपा उम्मीदवार राज कुमार भाटिया ने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व, वीरेंद्र सचदेवा, जगत प्रकाश नड्डा और पूरे संगठन का आभारी हूं। मैं कृतज्ञता की भावना के साथ उनका आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है। पिछली बार जीत-हार का अंतर बहुत कम था। कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी और हमने कभी मैदान नहीं छोड़ी थी। दिल्ली में बदलाव की स्थिति है। केजरीवाल अब दिल्ली में एक्सपोज हो चुके हैं। वह झूठे हैं। दिल्ली में कमल खिलेगा। डबल इंजन की सरकार बनेगी।
मालवीय नगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा कि 10 साल से यहां का हाल बेहाल है। गांव, झुग्गी, पॉश इलाकों में टूटी हुई सड़कें हैं। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पैदल चलने के रास्ते खराब हैं। इसके साथ ही साथ यहां पर मोहल्ला क्लीनिक आईसीयू में हैं। लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार यहां पर कमल खिलेगा।
जंगपुरा से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया से कोई फाइट नहीं है। वह तो पुरानी सीट को छोड़कर यहां भागकर आए हैं। मैंने तो यहां पर 1998 से राजनीति कर रहा हूं मैं तीन बार यहां से चुनाव जीता। पार्टी ने मुझे यहां से मौका दिया मैं उनका आभारी हूं। दिल्ली के अंदर भाजपा की सरकार बन रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2025 3:58 PM IST