मनोरंजन: 'रेड 2' के लिए 'खलनायक' रितेश देशमुख थे पहली पसंद, निर्देशक ने बताया कारण

मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अजय देवगन की आगामी फिल्म 'रेड 2' काफी चर्चाओं में है। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के उत्साह को काफी बढ़ा दिया है। इसमें तमन्ना भाटिया और वाणी कपूर लीड रोल में हैं और रितेश देशमुख विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। मूवी का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं।
निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने फिल्म के कलाकारों के बारे में खुलकर बात की और सभी की जमकर तारीफ की। साथ ही बताया कि उन्होंने रितेश को खलनायक के किरदार के लिए क्यों चुना।
'रेड 2' के लिए रितेश देशमुख को कास्ट करने के बारे में निर्देशक ने कहा, "मुझे हमेशा से रितेश का काम पसंद आया है। हम सभी जानते हैं कि कॉमिक रोल हो या खलनायक की भूमिका, वह सभी किरदार शानदार तरीके से निभाते हैं। वह असल में बेहतरीन कलाकार हैं। पिछले साल मैंने उनके साथ एक सीरीज में काम किया था, जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया था। तब मैंने तय कर लिया था कि मैं आगे एक बार जरूर उनके साथ काम करूंगा।"
उन्होंने बताया, "'रेड 2' की स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद मैं उनसे मिला और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई। उन्हें यह काफी पसंद आई, उन्हें खलनायक का किरदार काफी अच्छा लगा और इस तरह वह फिल्म में शामिल हुए। मुझे बहुत खुशी है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं।"
उल्लेखनीय है कि फिल्म 'रेड' साल 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके सीक्वल पर काम शुरू किया गया। सीक्वल में अजय देवगन 'अमय पटनायक' का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, रितेश देशमुख राजनेता की भूमिका में हैं।
'रेड-2' भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है। फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है। यह 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2025 7:39 PM IST