राजनीति: हरियाणा अंबाला के अनाज मंडी में 'अटल कैंटीन' का उद्घाटन, किसानों-मजदूरों को 10 रुपए में मिलेगा खाना

अंबाला, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को अंबाला में हाईवे पर बनी अनाज मंडी में 'अटल किसान-मजदूर कैंटीन' का उद्घाटन किया। इस कैंटीन में किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना दिया जाएगा।
गेहूं की खरीद और उठान की शुरुआत हो चुकी है। किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में पहुंच रहे है, लेकिन कई बार मंडियों में किसानों को खाने की दिक्कत आती है, जिसका समाधान अब निकाल लिया गया है। अंबाला कैंट की अनाज मंडी में मंगलवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किसानों और मजदूरों की सुविधा को देखते हुए 'अटल किसान-मजदूर कैंटीन' का उद्घाटन किया। अनाज मंडी में आने वाले किसानों को इसका फायदा होगा।
'अटल किसान-मजदूर कैंटीन' में किसानों को मात्र 10 रुपए में पेट भर अच्छा भोजन दिया जाएगा। इस बारे में बताते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह हरियाणा में हाईवे पर पहली मंडी है, जिसमें मंगलवार को अटल कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इसमें किसानों को मात्र 10 रुपए में भोजन मिलेगा और बाकी के पैसे मंडी प्रशासन देगा।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, "हाईवे पर 'अटल किसान-मजदूर कैंटीन' का उद्घाटन किया गया है। सीजन के दिन मंडी में भरपूर अनाज आता है। मंडी पर आने वाले किसानों और काम करने वाले मजदूरों के लिए कोई खाने-पीने का इंतजाम नहीं होता है। इसी को ध्यान में रखकर कैंटीन खोली गई है। यहां पर 10 रुपए में खाना दिया जाएगा। वहीं, थाली में जो बाकी के जो 15 रुपए की लागत आएगी, उसे मंडी प्रशासन अपनी तरफ से लगाएगा।"
उन्होंने बताया, "जीटी रोड पर यह पहली मंडी है। पहले जीटी रोड पर छोटी मंडी थी, ट्राली नहीं जा पाती थी, धूल उड़ती थी, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हमारी सरकार आने के बाद मैंने जो सबसे पहला प्रोजेक्ट मंजूर कराया, वो यही कराया। अनाज मंडी बहुत सुंदर बनी है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2025 6:19 PM IST