राजनीति: लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर गिरी गाज, 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर गिरी गाज, 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग के मामले में अवैध बांग्लादेशियों को एटीएस ने आज मझगांव कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग के मामले में अवैध बांग्लादेशियों को एटीएस ने आज मझगांव कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दरअसल, इन सभी अवैध बांग्लादेशियों पर इस लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग करने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद एटीएस ने इनके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया। अभी तक पांच बांग्लादेशियों की पहचान हुई है, बाकी सभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। यह सभी फर्जी दस्वातेज के आधार पर भारत में रह रहे थे। यही नहीं, इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर इन्होंने बीते दिनों लोकसभा चुनाव में वोट भी दिया था।

अधिकारियों के मुताबिक, जिन बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान हुई है उनके नाम रियाज हुसैन शेख (33), सुल्तान सिद्धियाउ शेख (54), इब्राहिम शफीउल्ला शेख (44) और फारूक उस्मानगनी शेख (39) हैं।

एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए सभी लोग मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो कि मुंबई के विभिन्न इलाकों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे। जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने खुद को भारतीय साबित करने के लिए फर्जी पासपोर्ट भी बनवाए हुए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jun 2024 1:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story