राजनीति: झांसी में एनआईए की टीम से धक्का-मुक्की मामले में 11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
झांसी, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के झांसी में विदेशी फंडिंग को लेकर एटीएस व एनआईए की मुफ्ती खालिद पर हुई कार्रवाई के दौरान भीड़ इकट्ठा करने, धक्का मुक्की करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सिटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एटीएस व एनआईए की टीम पर एकत्रित भीड़ ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। इस मामले में 11 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। यहां पर व्यवस्था कायम है। शुक्रवार है तो ऐसे में यहां अलर्ट किया गया है।
पुलिस ने घटना से जुड़े विभिन्न वीडियो को देखने के बाद देर रात शहर कोतवाली थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस से भिड़ने व भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में 11 लोगों को नामजद किया है। साथ ही 100 अज्ञात महिला व पुरुषों को आरोपी बनाते हुए विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कराया है। पुलिस का कहना है कि अब वीडियो व फोटोग्राफ के आधार पर अज्ञात लोगों को चिह्नित किया जाएगा।
गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएस व एनआईए की टीम ने विदेशी फंडिंग को लेकर मुफ्ती खालिद के घर छापा मारकर कार्रवाई की थी। इस दौरान भीड़ के एकत्र करने और पूछताछ के लिए साथ ले जाते समय कुछ लोगों के उकसाने पर भड़की भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2024 11:41 AM IST