दुर्घटना: मध्य प्रदेश मंदसौर हादसे में मृतकों की संख्या 11 पहुंची, चार घायलों का इलाज जारी

मध्य प्रदेश  मंदसौर हादसे में मृतकों की संख्या 11 पहुंची, चार घायलों का इलाज जारी
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 श्रद्धालुओं को ले जा रही एक वैन बुढ़ा-टाकरवत क्रॉसिंग के पास कचरिया चौपाटी गांव में खुले कुएं में गिर गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बचावकर्ता भी शामिल है।

भोपाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 श्रद्धालुओं को ले जा रही एक वैन बुढ़ा-टाकरवत क्रॉसिंग के पास कचरिया चौपाटी गांव में खुले कुएं में गिर गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक बचावकर्ता भी शामिल है।

इस दुर्घटना में दो छोटे बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, वैन ने एक बाइक को टक्कर मारने के बाद नियंत्रण खो दिया और लगभग 15 फीट गहरे कुएं में जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय निवासी मनोहर सिंह ने जब वैन में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की तो वह वैन में मौजूद एलपीजी गैस के जहरीले धुएं की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने आईएएनएस को बताया, "अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें बचावकर्ता मनोहर सिंह और बाइक सवार गोबर सिंह शामिल हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।"

मनोहर सिंह संजीत गांव के निवासी थे, जबकि गोबर सिंह सीतामऊ के रहने वाले थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोहर सिंह की मौत के बाद बचाव कार्य के लिए जेसीबी और क्रेन जैसी भारी मशीनों का सहारा लिया गया, लेकिन इससे वैन में फंसे कई यात्री दम घुटने से काल का ग्रास बन गए।

राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया, "मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कचरिया चौपाटी गांव में चार पहिया वाहन के कुएं में गिरने की हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।"

मीडिया से बातचीत में उन्होंने घायलों की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई, लेकिन भरोसा दिलाया कि सभी को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवड़ा ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

हादसे में बचाए गए लोगों में 26 वर्षीय माया कीर और तीन व 12 वर्ष के दो बच्चे शामिल हैं, जिन्हें मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वैन उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के अंतरी माता मंदिर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2025 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story