राजनीति: मध्य प्रदेश पीएम मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जाएंगे, मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

मध्य प्रदेश  पीएम मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जाएंगे, मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर आ रहे हैं। उनके प्रवास को लेकर तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मौका मुआयना किया।

अशोकनगर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर आ रहे हैं। उनके प्रवास को लेकर तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मौका मुआयना किया।

पीएम मोदी का 11 अप्रैल को अशोकनगर के ईसागढ़ में स्थित आनंदपुर धाम में आना प्रस्तावित है। प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट, मंदिरों के दर्शन स्थल, पूजा स्थान तथा सत्संग स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने आनंदपुर धाम स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत, श्री आनंद शांति कुंज, श्री आनंद शांति भवन, श्री आनंद सरोवर एवं श्री आनंद शांति धाम पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने श्री आनंदपुर धाम स्थित मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। श्री आनंद सरोवर के पवित्र जल में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

मोहन यादव ने श्री आनंदपुर धाम की महिमा को गरिमामय बताते हुए कहा कि यहां पहुंचने पर सुखद अनुभूति होती है। मुख्यमंत्री यादव ने बैसाखी पर लगने वाले वार्षिक मेले में आने वाले अनुयायियों एवं दर्शनार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम श्री परमहंस अद्वैत मत का भक्ति परमार्थ का प्रमुख केंद्र तथा एक महान तीर्थ स्थल एवं अथाह ज्ञान और आत्मिक विद्या का अतुलनीय भंडार है। यहां श्री आनंद सरोवर की तरल छटा निराली है तथा परिधि में पूजा स्थलों का अनोखा संगम है। इस पवित्र स्थल पर आकर मन को शांति तथा आत्मज्ञान को बल मिलता है। मुख्यमंत्री यादव ने इस प्रवास के दौरान अधिकारियों से भी चर्चा की। प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2025 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story