राजनीति: काशी के घाट पर 1001 दीप जलाकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

काशी के घाट पर 1001 दीप जलाकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली एम्स में गुरुवार रात को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (92) का निधन हो गया था। काशी के घाट पर गंगा सेवा निधि परिवार ने 1001 दीप जलाकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी।

वाराणसी, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली एम्स में गुरुवार रात को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (92) का निधन हो गया था। काशी के घाट पर गंगा सेवा निधि परिवार ने 1001 दीप जलाकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी।

काशी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा आरती में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आरती के दौरान लोगों ने हाथों में डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीरें ले रखी थीं। आरती से पहले हजारों की संख्या में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

गंगा सेवा निधि ने कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि काशीवासियों और गंगा सेवा निधि परिवार की तरफ से पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई है। इसके अलावा पूर्व पीएम को मां भगवती के तट पर 1001 दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जाना हमारे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम लोगों ने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की है कि इस घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करें। पूर्व पीएम अपने आप में एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। वो बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे।

बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली एम्स में गुरुवार रात को उनका निधन हो गया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि डॉ. मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर 2024 (शनिवार) को सुबह 11.45 बजे निगमबोध घाट पर किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि वह पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ राजकीय अंतिम संस्कार की व्यवस्था करे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Dec 2024 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story