पश्चिम बंगाल हिंसा: मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव जारी, अब तक 57 लोग अरेस्ट, कैसे शुरू हुआ विवाद?

- मोथाबाड़ी में तनाज की स्थिति
- एक्शन मोड में पुलिस
- तोड़फोड़ के आरोप में 57 लोग गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में हुए सांप्रदायिक हमले के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है। अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कलकत्ता के हाईकोर्ट में कहा कि मोधाबड़ी में हालात नियंत्रण में है। हालांकि विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस बात को गलत बताया है। आपको बता दें कि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक से एक्शन रोपोर्ट की मांग की है जिसके लिए 3 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
विपक्ष के नेता ने उठाए सवाल
शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि अगर सच में हालात नियंत्रण में होते तो विपक्ष को इलाके से दूर रखने के लिए बैरिकेडिंग नहीं की जाती और न ही मीडिया को रोका जाता।
इलाके में इंटरनेट बंद
हालात को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। इंटरनेट की सेवाएं भी बंद कर दी गईं।
गाड़ियों-घरों में तोड़फोड़
जानकारी के मुताबिक, हिंसा 26 मार्च को शुरू हुई जब मोथाबाड़ी स्थित एक मस्जिद के सामने से जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग धर्म से जुड़े नारे लगा रहे थे। उस समय मस्जिद में नमाज हो रही थी। इसके बाद 27 मार्च को कुछ लोगों की भीड़ ने इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने गाड़ियों-घरों में तोड़फोड़ की। गांड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े।
Created On :   30 March 2025 3:37 PM IST