Earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.6 रही तीव्रता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, नेपाल में आज शाम 16:16 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका असर राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में देखने को मिला है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार नेपाल में आज शाम 16:16 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। https://t.co/ILae6OvH14
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली- NCR के अलावा यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। तीन दिनों के भीतर यह दूसरा ऐसा मौका है जब उत्तर भारत के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। जो कि पिछले बार के मुकाबले कम है। बीते शुक्रवार को देर रात उत्तर भारत में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई थी। इस दिन भी भूकंप का नेपाल रहा। बता दें कि, 22 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 6.1 थी।
Created On :   6 Nov 2023 5:10 PM IST