देश में 24 घंटे में सामने आए 8 हजार 774 मामले, 621 लोगों की मौत
- 24 घंटे में 9 हजार 481 लोग हुए डिस्चार्ज
- देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1
- 05
- 691
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। इसका बड़ा कारण कोरोना का नया वेरिएंट है, जो दुनिया के कई देशोंं में तेजी से फैलता नजर आ रहा है। देखा जाए तो अभी भी दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 से हालात बेहतर नहीं हो सके हैं। ऐसे में इस नए वेरिएंट की आवक ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 8,774 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर 621 संक्रमितों की जान चली गई है।
पश्चिम बंगाल में श्मशान जा रही गाड़ी से टकराया ट्रक, 18 लोगों की मौत 5 घायल
कुल आंकड़ा
देश में नए संक्रमितों की संख्या दर्ज होने के बाद कुल आंंकड़ा 1,05,691 जा पहुंचा है। हालांकि देखा जाए तो यह संख्या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक फीसद से भी कम है, यह कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है।
रिकवरी मामले
बात करें इस वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक होने वाले लोगों की तो बीते 24 घंटों में 9,481 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,98,278 पहुंच गई है।
100 दिन में तैयार हो जाएगी नए वेरिएंट की वैक्सीन, फाइजर और बायोएनटेक ने दिया बयान
वैक्सीन की खुराक बढ़ी
कोविड-19 से लड़ाई के लिए दी जा रही वैक्सीन की खुराक की बात करें तो, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,21,94,71,134 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।
India reports 8,774 new cases, 621 deaths and 9,481 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,05,691; lowest in 543 days: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/VYyR2NWPwT
— ANI (@ANI) November 28, 2021
Created On :   28 Nov 2021 9:36 AM IST