Budget 2025: किसानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब 5 लाख का लोन मिलेगा सस्ते ब्याज दर पर

किसानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब 5 लाख का लोन मिलेगा सस्ते ब्याज दर पर
  • अब किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख का लोन मिलेगा
  • पहले 3 लाख रुपये थी यह राशि
  • छोटे और मझोले किसान को होगा फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान किसानों को बड़ी सौगात दी। जिसके चलते किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए अब 5 लाख रुपये तक का कर्ज सस्ते ब्याज दर पर ले सकते हैं। पहले यह लिमिट 3 लाख रुपये तक थी। जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

जानें किसानों को कितना होगा फायदा

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से किसानों को मिलने वाले लोन को बढ़ाए जाने का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था। किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाए जाने की मांग काफी समय से किया जा रहा था। हालांकि, अब लोन की लिमिट बढ़ने से छोटे और मझोले किसान को काफी ज्यादा फायदा होगा। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को केंद्र सरकार के इस ऐलान से फायदा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। साथ ही, ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल सकता है।

जानिए क्या है किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसान खेती में अपने उत्पाद को बढ़ाने के लिए लोन लेती है। जिसकी आवेदन की प्रक्रिया काफी ज्यादा सरल है। किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर ब्याज दरों में 2 फीसदी की छूट के साथ ही समय से पहले या समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी क्विक रीपेमेंट इंसेटिव भी दिया जाता है। बता दें कि, सरकार किसानों को ब्याज पर 2 फीसदी छूट देती है। ऐसे में किसानों को सालाना 4 फीसदी दर से लोन दिया जाता है। इसके साथ किसानों को फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, और परिसंपत्ति बीमा का कवर भी मिलता है।

Created On :   1 Feb 2025 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story