आबकारी विभाग ने सोडा मिलाकर बेची जा रही बियर पकड़ी, दो लोगों को कस्टडी में लिया, दुकान सील
- दुकान पर आबकारी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा की टीम ने छापा मारा
- दो सेल्समैन को हिरासत में लिया गया
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद।आबकारी विभाग ने मिलावटी बियर बेचने के आरोप में गाजियाबाद में दो सेल्समैन को गिरफ्तार करने के साथ दुकान भी सील कर दिया। बताया जा रहा है कि यह लोग सोडा मिलाकर बियर बेच रहे थे। यह गड़बड़झाला बियर शॉप के ठीक बराबर में हो रहा था। 12 बोतल मिलावटी बियर बरामद की गई है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र के लोकप्रिय विहार में बियर शॉप है। इसके ठीक बराबर में एक दुकान पर आबकारी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा की टीम ने छापा मारा। दो सेल्समैन को हिरासत में लिया। यहां बियर में सोडा मिलाकर बेचा जा रहा था।
कस्टमर को बताया जाता था कि यह अधिक तीव्रता वाली बियर है। जबकि, बियर मिलावटी होती थी। इस मामले में सेल्समैन की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि यह धंधा बियर शॉप के ठीक बराबर में दूसरी दुकान के अंदर चल रहा था। आशंका है कि मिलावटी बियर की बिक्री बियर शॉप से हो रही होगी। जांच पूरी होने तक बियर शॉप को सील कर दिया गया। आबकारी विभाग के मुताबिक स्टॉक की जांच होगी। जांच में देखा जाएगा कि कहीं स्टॉक में रखी बोतल मिलावटी तो नहीं है। इस मामले में आबकारी विभाग बियर शॉप संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई करने जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2023 9:04 AM IST